
BMC amrit Pharmacy Fake Medicine Doctor
सागर. बीएमसी परिसर में चल रही अमृत फॉर्मेसी में डॉक्टरों द्वारा लिखी जा रही दवाओं की जगह दूसरी दवाएं मरीज को दी जा रही हैं। शुक्रवार को एेसे ही मामले में मरीज के परिजनों ने फॉर्मेसी पर जमकर हंगामा किया। नाराज परिजनों का कहना था कि डॉक्टर ने जो दवा लिखी थी उसकी जगह दूसरी दवा थमाई गई। यहां परिजनों और फॉर्मास्टि के बीच तीखी बहस हुई। इतना ही नहीं दवा स्टोर बंद कराने पर परिजन उतारू हो गए। हालांकि फॉर्मास्स्टि द्वारा माफी मांगे जाने के बाद परिजन शांत हुए।
जानकारी के अनुसार बीएमसी के मेडिसिन वार्ड में भर्ती दीप्ति ठाकुर को माइग्रेन से संबंधित परेशानी थी। डॉ. देवेंद्र अहिरवार ने पर्ची पर कुछ दवाएं लिखी थीं। उनमें से एक दवा बीएमसी में नहीं थी। परिजन जब दवा लेने के लिए अमृत फॉर्मेसी पहुंचे तो वहां पर दूसरी दवा दी गई। पर्ची पर लिखी दवा और दी गई दवा का जब मिलान परिजन ने किया तो दोनों अलग निकली।
इसी दौरान एक अन्य मरीज को भी इसी तरह दूसरी दवा लिखी गई थी। दोनों मरीज के परिजनों ने इसके बाद हंगामा खड़ा कर दिया। देखते ही देखते केंद्र पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मरीज दीप्ति के परिजन वीरू ठाकुर ने बताया कि डॉक्टर ने मर्ज दूर करने के हिसाब से दवा लिखी थी, लेकिन यहां पर एंटीबायोटिक दवा दी गई। यदि इसका सेवन करते तो उससे बीमारी ठीक नहीं होती। यहां पर फॉर्मास्टि बिना दवाएं पढ़े मरीजों को उल्टी सीधी दवा दे रहे हैं, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। इस संबंध में डीन से भी शिकायत करने की बात परिजनों ने की। बीएमसी में लगातार हो रही गड़बड़ियों के बाद भी प्रबंधन नहीं चेत रहा है। इसके लिए प्रशासन ने कई बार आगाह किया है फिर भी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। दवाओं के मामले में इतनी लापरवाही के कारण किसी की जान भी जा सकती है।
Published on:
30 Jun 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
