23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले सत्र से बीएमसी में हो जाएंगी एमबीबीएस की 150 सीट

इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार, कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया भी हुई शुरू, 25 सीट और बढ़ने से मरीजों व डॉक्टर्स को मिलेगी राहत सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से 150 सीट पर एमबीबीएस छात्रों के प्रवेश करने के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रहीं हैं। एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) की गाइडलाइन अनुसार बीएमसी के पास पर्याप्त […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

May 12, 2025

इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार, कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया भी हुई शुरू, 25 सीट और बढ़ने से मरीजों व डॉक्टर्स को मिलेगी राहत

सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से 150 सीट पर एमबीबीएस छात्रों के प्रवेश करने के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रहीं हैं। एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) की गाइडलाइन अनुसार बीएमसी के पास पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से मौजूद है, लेकिन कुछ विभागों में एसोसिएट, असिस्टेंट, एसआर व जेआर की कमी है, जिसकी पूर्ति के लिए प्रबंधन ने भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 150 एमबीबीएस सीट होने से एक ओर जहां विभागों के डॉक्टर्स को राहत मिलेगी, वहीं मरीजों के इलाज, जांच व अन्य सुविधाएं और भी बेहतर हो जाएंगी। हर साल 25 अतिरिक्त युवाओं को एमबीबीएस करने का मौका मिलेगा। पूर्व में बीएमसी में एमबीबीएस की 125 सीट पर दाखिले होते थे।

समय पर होती व्यवस्था तो होती 250 सीट

बीएमसी का भवन पहले से ही 150 सीटों के हिसाब से बना था, लेकिन कर्मचारियों व संसाधनों के अभाव के कारण उसे मात्र 100 एमबीबीएस सीट के साथ 2009 में शुरू किया गया था। इसके बाद इडब्ल्यूएस की 25 और सीटें बढ़ाई गईं थीं। फिर बीएमसी को 2019 में 250 एमबीबीएस सीटें बढ़ाने 200 करोड़ रुपए भी स्वीकृत हुए, लेकिन जगह के अभाव में प्रबंधन इंफ्रास्ट्रक्चर व कर्मचारी की व्यवस्था नहीं कर पाया। अब 250 की जगह 150 सीट पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है।

इन विभागों में भर्ती प्रक्रिया

एनाटॉमी, माइक्रोबायोलॉजी, रेडियोलॉजी, कैजुअल्टी, पैथोलॉजी में प्रोफेसर्स की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, वहीं मेडिसिन, सर्जरी, इएनटी, ऑर्थो, पीडिया जैसे विभाग में 150 सीटों के हिसाब से पर्याप्त स्टाफ मौजूद रहे। सभी 17 विभागों में संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

सोनोग्राफी की वेटिंग खत्म होगी

रेडियोलॉजी विभाग में असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसर आने के बाद एक्सरे व सोनोग्राफी के लिए मरीजों की वेटिंग खत्म हो जाएगी। दोपहर 2 बजे के बाद भी मरीजों की जांच हो सकेगी। अभी विभाग में विभागाध्यक्ष सहित मात्र 2 प्रोफेसर ही हैं, जो सुबह से दोपहर 1.30 बजे तक करीब 150 जांचें कर देते हैं, लेकिन दोपहर में विभाग में ताला लग जाता है और हर दिन करीब 40-50 मरीज बिना जांच कराए मायूस होकर लौट जाते हैं।

आसानी से उपलब्ध होगा ब्लड

एनएमसी की गाइडलाइन अनुसार मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक जरूरी है, लेकिन अभी तक बीएमसी जिला अस्पताल की ब्लड बैंक से ही काम चलाता आ रहा है। बीएमसी में हर दिन ऑपरेशन, प्रसूताओं और एक्सीडेंट केस में 25-30 यूनिट ब्लड रोज लगता है, लेकिन ब्लड लाने मरीज जिला अस्पताल भागते हैं, उन्हें परेशान होना पड़ता है। अब बीएमसी में ब्लड बैंक की व्यवस्था होगी, जहां मरीजों को आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सकेगा।

सीएमओ बढ़ने से कैजुअल्टी की व्यवस्था सुधरेगी

मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड में कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर की कमी पूरी होने से यहां इलाज की व्यवस्था में और अधिक सुधार होगा। एक्सीडेंट या आपात स्थिति में आने वाले मरीजों की देखरेख ठीक से हो सकेगी। 4-5 सीएमओ व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं, जबकि यहां पर इनकी संख्या दोगुनी होने की जरूरत है।

- हमारे पास इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से मौजूद है, कुछ विभागों में असिस्टेंट, एसोसिएट सहित अन्य कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। प्रयास हो रहे हैं कि अगले सत्र से 150 सीट पर प्रवेश हों।
- डॉ. पीएस ठाकुर, डीन बीएमसी।