22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो शूटिंग कराने सुनसान जगह बुलाया और लूट लिया कैमरा और पैसे

सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र के मंगलगिरी में एक युवक के साथ लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां पीडि़त ने बताया कि आरोपियों ने वीडियो शूटिंग कराने सुनसान जगह बुलाया और उसका कैमरा व पैसे लूट लिए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा जांच शुरू कर दी है।जानकारी के […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Murari Soni

Jan 12, 2025

Loot with woman

Loot Demo pic

सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र के मंगलगिरी में एक युवक के साथ लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां पीडि़त ने बताया कि आरोपियों ने वीडियो शूटिंग कराने सुनसान जगह बुलाया और उसका कैमरा व पैसे लूट लिए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार पीडि़त तिरुपतिपुरम कॉलोनी निवासी रामचंद साहू ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे मुझे एक कॉल आया, कॉल करने वाले ने अपना नाम अनुज सेन बताया। अनुज ने मुझसे कहा कि जन्मदिन में वीडियो शूटिंग करनी है, मैंने पूछा कहां आना है, तो उसने कहा कि मंगलगिरी के पास आकर फोन लगा लेना। जैंसे ही मैं मंगलगिरी पहुंचा तो एक बाइक व स्कूटी से लक्ष्मीपुरा वार्ड पुरव्याऊ निवासी अनुज सेन, शुभम चौरसिया व अन्नू पवार आए। तीनों मुझे लेकर वेदांती मंदिर के पास पहुंचे, जहां उन्होंने मुझसे कहा कि कैमरा निकालकर वीडियो शूटिंग करो। मैंने अंधेरा होने के कारण शूटिंग करने से मना कर दिया, जिसके बाद अनुज सेन, शुभम चौरसिया व अन्नू पवार ने 60 हजार रुपए कीमती कैमरा और जेब में रखा पर्स छीन लिया। पर्स में एक हजार रुपए रखे थे। आरोपी अपनी बाइक व स्कूटी वहीं छोडकऱ कैमरा व पर्स लेकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

एलिवेटेड कॉरिडोर पर महिला और युवक के बीच विवाद

सागर. एलिवेटेड कॉरिडोर पर शनिवार की सुबह एक महिला और युवक के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ लग गई। बाघराज वार्ड निवासी एक महिला ने बताया कि आरोपी युवक उनकी गाड़ी चलाता था, कुछ समय पहले पैसों की जरूरत बताकर आरोपी पैसे लेकर गया लेकिन पैसे वापिस नहीं कर रहा था। इसके अलावा वह उनकी नौकरी छोडकऱ भाग गया था। आरोप है कि युवक शराब के नशे में महिला को अन्य व्यक्तियों से फोन लगाकर परेशान कर रहा था। महिला ने परेशान होकर गोपालगंज थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। शनिवार की सुबह आरोपी युवक महिला को एलिवेटेड कॉरिडोर पर दिखा तो महिला ने उसे पकड़ लिया और दोनों में विवाद हो गया।

फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, खुदकुशी की आशंका

सागर. कैंट थाना के भैंसा पहाड़ी इलाके में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हडक़ंप मच गया। प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। 29 वर्षीय मृतिका के पति रवि अहिरवार उम्र 29 साल निवासी भैंसा पहाड़ी ने बताया कि मेरी शादी 2016 जैसीनगर क्षेत्र में हुई थी, उसके तीन बच्चे भी हैं। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे वह प्रतिदिन की तरह काम के लिए सागर आया था। करीब सवा दस बजे भैंसा निवासी युवक ने उसे बताया कि तुम्हारी देवकी ने फांसी लगा ली है, तब मैं अपने घर पहुंचा जहां पर देखा कि मेरी पत्नि का शव घर में पंखा के हुक से साड़ी से बने फंदे पर लटका है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नवविवाहिता ने खुदकुशी की है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।