
Changemaker : ये है सागर से संभावित दावेदार राव अवतार पांडेय का विजन, आप भी जानें
सागर. स्वच्छ राजनीति और क्षेत्र के विकास के लिए क्या कहते है आपके क्षेत्र के संभावित दावेदार। सागर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से संभावित दावेदार पं. राम अवतार पांडेय का क्या है विजन। जानते है उनके ही अनुसार...
प्रथम प्राथमिकता:- जरूरतमंद को रोजगार, न सिर्फ युवाओं के लिए बल्कि आज एक बड़ी संख्या समाज में ऐसे व्यक्तियों की भी है, जो उम्र का एक पड़ाव पार करने के बाद भी बेरोजगार हैं या उन्हें भी रोजगार की आवश्यकता है। युवाओं को न सिर्फ आईटी पार्क जैसा प्लेटफार्म, बल्कि जिले एवं प्रदेश के बाहर से भी विभिन्न कंपनियों को सागर लाकर उद्योग स्थापित करना। एक रोजगार परक व्यवस्था करना जिसमें व्यक्ति अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ कर सके।
दितीय प्राथमिकता:- शहर के लिए आधारभूत ढांचे को बढ़ावा देना। जिसके कारण आज भी शहर में बाहर से निवेश की संख्या सीमित है। उस कमी को पूरी करना। जिससे बाहर से निवेश के साथ साथ स्थानीय व्यक्तियों को भी रोजगार मिल सके और जीवन स्तर में सुधार हो सके।
तृतीय प्राथमिकता:- नगर में पार्क, पिकनिक स्पॉट और पर्यटन क्षेत्रों को व्यवस्थित और विकसित करना।
आज अगर शहर में रहने वाले परिवार के साथ कहीं घूमने जाना चाहें तो स्थान सीमित हैं, जिस कारण बाहर से भी पर्यटक सागर में आकर्षित नहीं होते, जबकि यहाँ अनेक स्थान ऐसे हैं जिन्हें अगर पर्यटन क्षेत्र में विकसित कर दिया जाए तो न सिर्फ शहर के लोगों के लिए वरन बाहरी व्यक्तियों को भी पर्यटन के लिए सागर में आकर्षित किया जा सकता है।
चौथी प्राथमिकता:- मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना। भाजपा की सरकार में अधिकांश व्यक्तियों तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच हुई है, लेकिन अभी भी जो इनसे बाकी रह गए हैं उन तक मूलभूत सुविधाएं, शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में आवश्यक बदलाब, सुधार करना तथा पानी, बिजली, रोड़, ड्रेनेज, पार्क जैसी सुविधाओं से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे ऐसी कार्यप्रणाली से कार्य करना।
पांचवी प्राथमिकता:- बड़े शहरों जैसी विकसित व्यवस्था जिसमें शॉपिंग जोन, इलेक्ट्रॉनिक जोन, साथ ही रोड पर चलने हेतु पर्यावरण हितैसी एवं सुरक्षा परक साइकिल जॉन विकसित करना।
छटवी प्राथमिकता:- शहर में स्वच्छ्ता, हरियाली सौंदर्य को व्यवस्थित करना और बढ़ावा देना, ताकि नगर की और नगरवासियों की पहचान न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश में भी हो सके। इस मामले में सागर दूसरे नगरों के लिए उदाहरण बन सके, इसका प्रयास करना।
Published on:
10 Oct 2018 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
