5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल परिसर में चेंजिंग व लॉकर रूम होंगे तैयार, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों व सामान्य युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर खेल के प्रति उन्हें आंगे बढ़ाएं, खेल परिसर

2 min read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Jun 15, 2025

कलेक्टर ने खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों से किया संवाद, सुनी समस्याएं

सागर. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों व सामान्य युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर खेल के प्रति उन्हें आंगे बढ़ाएं, खेल परिसर में खिलाडिय़ों के लिए चेंजिंग रूम, लॉकर रूम तैयार किए जाएंगे। पूरे परिसर की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी, साथ ही खिलाडिय़ों की सुरक्षा के लिए पूरे समय मेडिकल की टीम उपस्थित रहेगी। यह निर्देश कलेक्टर संदीप जीआर ने खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संवाद करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, डीपीसी गिरीश मिश्रा, मिलिंद देवस्कर, वीनू राणा सहित बड़ी संख्या में कोच व खिलाड़ी मौजूद थे।

कलेक्टर संदीप जीआर ने अभिनव प्रयोग करते हुए जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों, खेल प्रशिक्षकों से संवाद करते हुए उनके विचार व समस्याओं की जानकारी ली और सभी की समस्याओं का निदान शीघ्र करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी पूरे मनोयोग से अपने खेल में आंगे बढ़े और जिला, प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करें। कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए सागर में रुकने के लिए खेल छात्रावास की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे उनको आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और वह अपने खेल पर केंद्रित हो सकेंगे। संवाद के दौरान बताई गई समस्याओं में टेबिल टेनिस टेबिल व बैडमिंटन कोर्ट की संख्या बढ़ाने, परिसर में साफ-सफाई, पानी टैंक की व्यवस्था, लॉकर, चेंजिंग रूम की आवश्यकता, खिलाडिय़ों के बैठने के लिए स्टैंड, बोट क्लब पर पीने के पानी की व्यवस्था, आरगोमीटर, बोट, पैडल, कबड्डी के लिए मिट्टी के मैदान की आवश्यकता बताई गई।

- खेल के समय बाहरी व्यक्तियों का घूमना होगा बंद

खिलाडिय़ों ने खेल परिसर में सुबह व शाम बाहरी व्यक्तियों के घूमने से असुविधा होने की बात करते हुए बाहरी व्यक्तियों को परिसर में प्रतिबंधित करने की भी बात कही। जिसको लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि बाहरी व्यक्तियों को घूमने के लिए खिलाडिय़ों की प्रेक्टिस पूरी होने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि परिसर में काम करने वाले व खेलने वाले व्यक्तियों के प्रवेशपत्र बनाए जाएं। शाम के समय सेना के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुरक्षा ली जाए।