20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर की आरती को महिला क्रिकेट टीम की कमान

17,18,19 मई को ग्वालियर में होने वाले मैचों में ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर की महिला टीमों से मुकाबला

2 min read
Google source verification
The U.P. women circket team has hit six

The U.P. women circket team has hit six

सागर. एमपीसीए (मप्र क्रिकेट एसोसिएशन) द्वारा आयोजित जेएस आनंद महिला इंटर डिवीजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सागर डिवीजन की महिला टीम की घोषणा कर दी गई। इसमें छतरपुर की महिला क्रिकेटर आरती सिंह को डिवीजन की कमान सौंपी गई है। एमपीसीएम मैदान पर फाइनल सिलेक्शन मैच के बाद चयन समिति ने मीटिंग की और उसके बाद टीम की घोषणा की। चयनित टीम १७, १८ और १९ मई को ग्वालियर में होने वाले मैचों में ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर की महिला टीमों से भिड़ेगी।
सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव फारुख खान ने बताया कि टीम के चयन के लिए सबसे पहले सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट कराया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाडि़यों को कैंप में रखकर चार सिलेक्शन मैच खिलाए। इसमें से खिलाडि़यों का चयन कर सागर डिवीजन की टीम तैयार की गई। टीम में छतरपुर की आरती ङ्क्षसह को कप्तान और सानिया चौरसिया को उप कप्तान सहित महिमा डेवरे, नीलम दहायात, मोहिता यादव (विकेट कीपर), शिवानी ठाकुर, हर्षिता पांडेय, छाया चौहान, छवि आठिया, क्रांति गौंड, नीलम मर्सकोले, सिम्मी पचौरी, शिवांगी सिंह जाट, गुडिय़ा यादव, शिल्पी दांगी और पल्लवी जैन को शामिल किया गया है।

ताइक्वांडो के बालक वर्ग में तनवीर
सागर. खेल परिसर हॉल में संपन्न जिला स्तरीय सीनियर एवं जूनियर (बालक/ बालिका वर्ग) ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ७० खिलाडि़यों ने सहभागिता की। मप्र ताइक्वांडो एसोसिएशन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित इस प्रतियोगिता में ननि अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र कोष्टा अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडि़यों को मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। स्पर्धा में भोपाल व सिरोंज से आए अमित प्रजापति, निधि ङ्क्षसह, दीपक कुमार व सागर के राजकुमार रोहित, वीरेन्द्र जाट व रोहित कुमार निर्णायक की भूमिका में रहे।
स्पर्धा के सीनियर बालक वर्ग में तनवीर प्रथम, नदीम द्वितीय और शुभम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं सौरभ कुमार, प्रिंस पचौरी, रोहित कुमार अहिरवार, कुणाल ङ्क्षसह, राजकुमार रोहित अलग-अलग वजन वर्ग में प्रथम और ऋषि ङ्क्षसह दूसरे स्थान पर रहे।
बालिका सीनियर वर्ग में प्रीति विश्वकर्मा प्रथम, सुप्रिया अहिरवार द्वितीय जबकि ४९ किलो वर्ग में श्रद्धा भदौरिया प्रथम रहीं। जूनियर बालक के अलग-अलग वजन वर्ग में हर्ष श्रीवास्तव, गौरव गोडरे, दीपेश पाण्डेय, गौरव ङ्क्षसह, निखिल ङ्क्षसह, गगन सौर, ऋषि सबलोक, शौर्य नामदेव, जूनियर बालिका वर्ग के विभिन्न वजन वर्ग में मान्या विदुआ, वसुन्धरा राजपूत, अंजली मिश्रा, रीमा ठाकुर, शिवांगी सिंह जाट, अंजली साहू ने सफलता अर्जित की है।

३ दिनी डिस्ट्रिक्ट बास्केट बॉल लीग का आगाज
सागर ञ्च पत्रिका. खेल परिसर में रविवार से डिस्ट्रिक्ट बास्केट बॉल लीग का शुभारंभ हो गया। बालक और बालिका वर्ग के लिए इस टूर्नामेंट की शुरूआत में पहला मुकाबला बॉयज वर्ग की हीरो और शूटिंग स्टार टीमों के बीच हुआ जिसमें हीरो ने शूटिंग स्टार को २६-०५ से पराजित कर दिया।


सेंट्रल मोटर्स हीरो के कपिल श्रीवास और एसवीएन यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जा रहे बास्केट बॉल लीग का शुभारंभ भाजपा नेता सुधीर यादव और जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र कोष्टा की मौजूदगी में हुआ। रविवार को तीन मुकाबले हुए, जिनमें पहला मुकाबला हीरो बनाम शूटिंग स्टार, दूसरा हीरो गल्र्स विरुद्ध केंद्रीय विद्यालय-३ के बीच जबकि तीसरा मुकाबला बॉयज की टीम एलजे वारियर्स और केंद्रीय विद्यालय-२ के मध्य देर रात तक जारी रहा। डिस्ट्रिक्ट बास्केट बॉल लीग के तहत सोमवार और मंगलवार को भी बास्केट बॉल के रोमांचक मुकाबले होंगे और समापन १५ मई को खेल परिसर मैदान में संपन्न होगा।