
सीसीटीवी कैद हुए संदिग्ध
गुरुवार रात मोतीनगर व मकरोनिया में हुई चोरियां
सागर. शहर में चोरियों का सिलसिला रुक नहीं पा रहा है। गुरुवार रात मोतीनगर व मकरोनिया थाना क्षेत्र में ऐसे ही दो मामले सामने आए, जहां बदमाश सूने घर में घुसकर नकदी व जेवरात चुराकर रफूचक्कर हो गए। मोतीनगर क्षेत्र में हुई चोरी के तो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें दो संदिग्ध सिर पर सफेद रंग का कपड़ा बांधे गली में घूमते हुए कैद हुए हैं।
जैसीनगर थाना क्षेत्र के सरखड़ी गांव निवासी राजेश पुत्र हरकिशन चढ़ार ने मोतीनगर थाना पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह वर्तमान में धर्मश्री स्थित रुद्र नगर कॉलोनी में रहते हैं। गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे वे घर में ताला लगाकर परिवार के साथ दुर्गाष्टमी की पूजा के लिए अपने गांव सरखड़ी चले गए थे। शुक्रवार की सुबह 11 बजे के आसपास कॉलोनी से फोन आया कि तुम्हारे घर के दरवाजे खुले हैं। सागर पहुंचा तो देखा कि गेट का ताला टूटा डला था, अंदर पूरे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली थी। राजेश ने बताया कि चोर अलमारी में रखे 28 हजार रुपए नकद, चांदी की करधौनी, सोने के 2 मंगलसूत्र, सोने की एक जोड़ी कान की झुमकी, सोने की एक अंगूठी, चांदी की 2 जोड़ी पायल चुराकर ले गए हैं। शिकायत में 2.5 से 3 लाख रुपए की चोरी होना बताया है।
सूने घर का ताला तोड़ चोरी
मकरोनिया के आनंद नगर की गली नंबर-3 निवासी 57 वर्षीय सुनीता पत्नी विजय मिश्रा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे घर में ताला लगाकर छोटी बेटी शिखा के साथ जेठ के घर दमोह गई थी। शुक्रवार सुबह घर के पास रहने वाले लोगों का फोन आया और बताया कि आपके घर का ताला टूटा है। मैंने अपने भाई और बड़ी बेटी को फोन कर सूचना दी तो वो लोग मेरे घर पहुंच गए। मैं दमोह से वापस आई और घर जाकर देखा तो अलमारी में रखे 30 हजार रुपए नकद, रखी 2 सोने की अंगूठी, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 10 चांदी की चूडिय़ां, 3 चांदी के सिक्के, 3 जोड़ी बिछिया, 3 सोने की नाक की लोंग गायब थे।
Published on:
12 Oct 2024 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
