
भोपाल से कार्रवाई हुई तो अवकाश पर चले गए सिटी मिशन मैनेजर
सागर. नगर निगम के एनयूएलएम शाखा में पदस्थ रहे सिटी मिशन मैनेजर (स्किल) प्रदीप परिहार पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल से कार्रवाई होने के बाद अब तक उन्होंने संयुक्त संचालक कार्यालय सागर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में ज्वाइन नहीं दी है। परिहार पर एनयूएलएम शाखा में की गई अनियमितताओं के कारण 8 मार्च को कार्रवाई की गई थी और उन्हें दूसरे ऑफिस में अटैच कर दिया था। बताया जा रहा है कि कार्रवाई की जानकारी मिलते ही परिहार लंबे अवकाश पर चले गए हैं जबकि निगम प्रशासन ने उन्हें उसी दिन निगम कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया था।
ये था मामला
एनयूएलएम शाखा के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराने की सिटी मिशन मैनेजर पर जिम्मेदारी थी लेकिन परिहार ने इस कार्य में लापरवाही की। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत भी संबंधित लोगों को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी, जिसकी शिकायतें सागर से लेकर भोपाल तक हुईं और फिर परिहार के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
दबाव बनाने की बात भी आ रहे सामने
बताया जा रहा है कि शहर के एक बड़े नेता के परिजन की एजेंसी एनयूएलएम शाखा में काम कर रही है। इस एजेंसी के दस्तावेज अधूरे हैं और एजेंसी द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण कराने का काम भी नहीं किया गया है जबकि उन्हें भुगतान कराने के लिए शाखा के अधिकारियों पर दवाब बनाया जा रहा है। परिहार के मामले में फिलहाल एेसी ही बात सामने आई है जिसके बाद कार्रवाई की गई।
Published on:
17 Mar 2019 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
