22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल से कार्रवाई हुई तो अवकाश पर चले गए सिटी मिशन मैनेजर

जेडी ऑफिस में भी नहीं किया ज्वाइन, पत्रिका ने किया था एनयूएलएम फर्जीवाड़े का खुलासा  

less than 1 minute read
Google source verification
City Mission Manager

भोपाल से कार्रवाई हुई तो अवकाश पर चले गए सिटी मिशन मैनेजर

सागर. नगर निगम के एनयूएलएम शाखा में पदस्थ रहे सिटी मिशन मैनेजर (स्किल) प्रदीप परिहार पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल से कार्रवाई होने के बाद अब तक उन्होंने संयुक्त संचालक कार्यालय सागर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में ज्वाइन नहीं दी है। परिहार पर एनयूएलएम शाखा में की गई अनियमितताओं के कारण 8 मार्च को कार्रवाई की गई थी और उन्हें दूसरे ऑफिस में अटैच कर दिया था। बताया जा रहा है कि कार्रवाई की जानकारी मिलते ही परिहार लंबे अवकाश पर चले गए हैं जबकि निगम प्रशासन ने उन्हें उसी दिन निगम कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया था।

ये था मामला
एनयूएलएम शाखा के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराने की सिटी मिशन मैनेजर पर जिम्मेदारी थी लेकिन परिहार ने इस कार्य में लापरवाही की। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत भी संबंधित लोगों को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी, जिसकी शिकायतें सागर से लेकर भोपाल तक हुईं और फिर परिहार के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

दबाव बनाने की बात भी आ रहे सामने
बताया जा रहा है कि शहर के एक बड़े नेता के परिजन की एजेंसी एनयूएलएम शाखा में काम कर रही है। इस एजेंसी के दस्तावेज अधूरे हैं और एजेंसी द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण कराने का काम भी नहीं किया गया है जबकि उन्हें भुगतान कराने के लिए शाखा के अधिकारियों पर दवाब बनाया जा रहा है। परिहार के मामले में फिलहाल एेसी ही बात सामने आई है जिसके बाद कार्रवाई की गई।