
कचरे के ढेरों में लगी आग
बीना. नगर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी कुरुआ स्थित एफएसटी प्लांट के पास कचरा फेंक रही है। कचरे के ढेरों में आए दिन आग लग रही है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने शनिवार को कचरा गाड़ियां को रोक दिया और कचरा नहीं डालने दिया।
प्लांट के पास लगे कचरा के ढेरों में दो दिन से आग लगी हुई है, जिससे जहरीला धुआं निकल रहा है और इस धुआं के कारण ढुरुआ, कुरुआ के लोगों को सांस लेने तक में परेशानी हो रही है। साथ ही आसपास आग लगने का खतरा बना हुआ है। नगर पालिका में पहले कचरा कलेक्शन रेमकी कंपनी करती थी और एफएसटी प्लांट के पास कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया था, जहां से सिर्फ कचरा एकत्रित कर बड़ी गाडिय़ों में भरा जाता था, लेकिन अब नई कंपनी ने एफएसटी प्लांट के बाहर पड़ी खाली जगह में कचरे के ढेर लगा दिए हैं, जिससे लोग परेशान हैं। ग्रामीण कई बार वहां से कचरा उठवाने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसके बाद शनिवार को ग्रामीणों ने कचरा गाड़ी नहीं जाने दी और भरी गाड़ियां वापस लेकर आए। सीएमओ को सूचना मिलने पर उपयंत्री विवेक ठाकुर को मौके पर भेजा था और उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों का कहना था कि वह धुआं और गंदगी से परेशान हो चुके हैं, इसलिए वहां से कचरा हटाया जाए।
कंपनी ने बैठक में मांगा था समय
एवी इंफ्रा कंपनी कचरा कलेक्शन कार्य कर रही है और परिषद की बैठक में कंपनी ने दो माह का समय कचरा निष्पादन की व्यवस्था करने के लिए मांगा है। इसके लिए किसी प्लांट से अनुबंध किया जाना है।
सीएमओ से करेंगे चर्चा
इस संबंध में सीएमओ से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना
Published on:
27 Apr 2025 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
