19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 औद्योगिक इकाइयों का सीएम ने किया वर्चुअली भूमिपूजन, उद्योगपतियों से भी की चर्चा

सांसद डॉ. लता वानखेड़े बोलीं हमारा सागर भी अब इंडस्ट्री हब बनने की ओर सागर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल हुए, जहां से उन्होंने सागर की 4 औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण मकरोनिया स्थित एक होटल में हुआ, जिसमें सांसद डॉ. […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Jan 17, 2025

4 औद्योगिक इकाइयों का सीएम ने किया वर्चुअली भूमिपूजन,

4 औद्योगिक इकाइयों का सीएम ने किया वर्चुअली भूमिपूजन,

सांसद डॉ. लता वानखेड़े बोलीं हमारा सागर भी अब इंडस्ट्री हब बनने की ओर

सागर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल हुए, जहां से उन्होंने सागर की 4 औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण मकरोनिया स्थित एक होटल में हुआ, जिसमें सांसद डॉ. लता वानखेड़े, कलेक्टर संदीप जी आर, एसपी विकास कुमार शाहवाल, एसडीएम सह सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, जीएम डीआइसी मंदाकिनी पाण्डेय, एसएस संधू, प्रमोद उपाध्याय सहित विभिन्न उद्योगपति, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

सांसद डॉ लता वानखेड़े ने कहा कि पिछले साल अगस्त माह में सागर में हुई रीजिनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से 23 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक निवेश के साथ, हमारा सागर भी अब इंडस्ट्री हब बनने की ओर है। मध्य प्रदेश के युवा क्षमताओं में किसी से कम नहीं हैं, लेकिन पहले पूरे युवाओं के मन में एक ही बात रहती थी कि अपने क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा हों। अब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नए उद्योगों की स्थापना से हमारे युवाओं को रोजगार मिल रहा है। यहां के उद्योग समृद्ध और विकसित होंगे तो पूरा क्षेत्र विकास करेगा। सांसद ने उद्योगपतियों को आश्वासन भी दिया कि औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का लगातार आवश्यक सहयोग मिलता रहेगा।

उद्योगपतियों से किया वर्चुअल संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले के उद्योगपतियों से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने प्रवीण पांडे, आशिफ खान से उनके उद्योग के बारे में जानकारी ली और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जिले की जिन 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया गया है उनमें मेसर्स सुपरमून कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड आइआइडी बीना, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक पार्ट एंड कम्पोनेंट्स, मेसर्स प्रवीण पाण्डेय औद्योगिक क्षेत्र सिद्वगुवां फैब्रिकेटेड मेटल प्रोडक्ट, मेसर्स रॉयल फूड्स आइआइडी बीना, फूड प्रोसेस्ड एंड एग्रीकल्चर प्रोडकट्स व मेसर्स अजनेरी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड आइआइडी प्रतापपुरा, सेरामिक एंड सीमेंट प्रोडक्ट्स शामिल हैं।