कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अस्थाई कोविड अस्पताल की देखीं व्यवस्थाएं
बीना. बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बुधवार को सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध ने अस्थाई कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट का निरीक्षण किया।
नवंबर माह में अस्थाई कोविड अस्पताल का अनुबंध निरस्त किया गया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण इसका अनुबंध जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। बुधवार को सीएमएचओ ने निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दस दिनों में बॉटलिंग प्लांट चालू होगा और शुरुआत में एक दिन की क्षमता १५०० जंबों सिलेंडर भरने की होगी। कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की टेस्टिंग हो चुकी है और पलंग सहित चार आयुष डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्टाफ की व्यवस्था है। साथ ही अस्पताल में फीवर क्लीनिक चालू करने, आरटीपीसीआर जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सिविल अस्पताल में उन्होंने प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया और लेबर रूम का रिकॉर्ड देखा। साथ ही सभी का जच्चा-बच्चा कार्ड बनाने, रुके हुए भुगतान पूरे करने के निर्देश दिए हैं। बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल को कोरोना को लेकर तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
बॉटलिंग प्लांट की बढ़ती जा रही तारीख
पिछले माह निरीक्षण करने आए कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा था कि 20 दिसंबर को ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट शुरू करने के बात कही थी और फिर 30 दिसंबर को शुरू करने बात कही थी, लेकिन अभी तक प्लांट शुरू नहीं हुआ है। जबकि इसका भूमिपूजन 12 जून 21 को सीएम ने किया था। साथ ही 3000 सिलेंडर भरने की क्षमता के साथ इसे शुरू होना था, लेकिन अब प्लांट 1500 सिलेंडर प्रतिदिन भरने की क्षमता के साथ शुरू होगा।