25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैलगाड़ी पर बाइक रखकर निकाली रैली, जताया विरोध

कांग्रेस ने किया पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों का विरोध

2 min read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

May 28, 2018

Congress opposes rising prices of petrol, diesel

Congress opposes rising prices of petrol, diesel

बीना. ग्राम खिमलासा में रविवार की दोपहर जिला पंचायत सदस्य शशि कैथोरिया और खिमलासा ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में रैली निकाली गई और बाद में राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
रैली फरकना चौराहे से निकाली गई जो मुख्य मार्गों से होते हुई मां नारायणी मंदिर चौराहा तक पहुंची। रैली में एक बाइक को बैलगाड़ी पर रखकर विरोध जताया और केन्द्र, राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि दामों में कमी नहीं आई तो आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम में रघुवरी सिंह, दीनदयाल उपाध्याय, मनोहर राय, किरण कुशवाहा, कमलेश सिंघई, तुलाराम अहिरवार, महेंद्र सिंह , रज्जु सेन, रघुवीरसिंह घोषी, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे।
मोतीचूर नदी को बचाने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान
बीना. मोतीचूर नदी बचाओ अभियान के अंतर्गत जलसंरक्षण एवं संवर्धन के लिए ५ मई से श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रविवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नदी पहुंचकर श्रमदान किया। सभी कार्यकर्ताओं ने नदी से रेत की बोरियां भरकर अस्थाई स्टॉपडेम को तैयार किया। इसके अलावा डेम में बड़े-बड़े पत्थरों को जमाकर बरसात का पानी रोकने के लिए तैयार किया गया है। यह डेम २० फिट चौड़ा व ६ फिट ऊंचा तैयार किया जा रहा है। श्रमदान के बाद संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास पर्यवेक्षक आरबीएस राय ने कहा कि यदि जल संरक्षण के लिए आज काम नहीं किया तो आने वाले समय हम सभी बूंद-बूंद पानी को तरस जाएंगे। अल्पना राय ने कहा कि नदी को बचाना हमारा मानवीय व धार्मिक धर्म है जिसका निर्वहन हमें करना ही होगा। एचडी गोस्वामी ने कहा कि चेक डैम का काम पूरा हो चुका है अब दूसरे चेक डैम को बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। इस असवर पर डालचंद पटेल, उमेश शर्मा, सूरजसिंह, मंजू साहू, सुषमा जैन, सरिता सेन, ज्योति नवैया, राजकुमारी सेन, नीमल जैन, दीपिका, मनीष कैथोरिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।