
Construction of incomplete overbridge will start soon
बीना. सागर रेलवे लाइन पर बन रहे ओवरब्रिज का काम अधूरा छोड़कर अमर कंस्ट्रक्शन कंपनी कुछ महिनों पूर्व चली गई थी। कंपनी के जाने के ब्रिज निर्माण के लिए फिर से टैंडर किया गया था जो उसी कंपनी ने लिया है। साथ ही कंपनी द्वारा शीघ्र ही काम शुरू किया जाएगा।
ओवरब्रिज निर्माण की समय-सीमा दिसंबर 2019 थी, लेकिन कंपनी द्वारा बीच में काम छोड़ देने के कारण करीब साठ प्रतिशत काम अधूरा रह गया है। काम अधूरा होने के कारण वहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ब्रिज विभाग द्वारा नया टैंडर जारी किया गया था। यह टैंडर काम छोड़कर गई कंपनी ने फिर से लिया है। साथ ही शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जाएगा। पुरानी कंपनी के काम लेने से निर्माण कार्य तेज गति से शुरू होगा, क्योंकि कंपनी को पहले से ही ब्रिज की पूरी जानकारी है। यदि दूसरी कंपनी यह काम लेती तो पुरानी कंपनी की जमा राशि का उपयोग निर्माण कार्य में लिया जाता। गौरतलब है कि पहले कंपनी पार्टनरशिप काम कर रही थी और आपस में कुछ विवाद होने के कारण काम छोड़ दिया था। यदि काम बंद नहीं हुआ होता तो 70 प्रतिशत तक काम हो जाता, क्योंकि पिलर खड़े हो चुके हैं।
हटा दी गई हैं बीच में आ रही दुकानें
ब्रिज निर्माण के बीच में आ रही दुकानों को कुछ दिन पूर्व ही तोड़ दिया गया है, जिससे अब पिलर खड़े करने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। पहले इन दुकानों के कारण काम में परेशानी आ रही थी।
शीघ्र हो जाएगा काम शुरू
पुरानी कंपनी ने ही फिर से टैंडर लिया है और शीघ्र ही काम शुरू हो जाएगा। कंपनी का सामान, मशीनें आना शुरू हो गया है।
आरएस सिंग, पीडब्ल्यूडी ब्रिज विभाग
Published on:
13 Dec 2019 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
