
court refuse bail
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने उगले ठगी के राज, दो दिन और चलेगी पूछताछ
सागर. लोगों को शेयर व फॉरेक्स ट्रेडिंग में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच देकर फंसाने और फिर उनके साथ ठगी करने वाला आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा है। बीते 2 दिन में पुलिस की पूछताछ में ठगी से संबंधित कई नई जानकारियां तो पुलिस के सामने आई हैं, लेकिन आरोपी अपने साथियों के संबंध में सही जानकारी नहीं दे रहा है। पुलिस को फिलहाल राजस्थान के रहने वाले ठग गिरोह का एक मुख्य सदस्य आवेश अगाड़ी के संबंध में जानकारी मिली है, लेकिन वह विदेश भाग चुका है। पुलिस ने आवेश के वीजा, पासपोर्ट संबंधी जानकारी जुटाकर लुकआउट नोटिस जारी कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
फर्जी बैंक खाते खुलवाता है
मोतीनगर थाना पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी प्रदीप चौधरी पिछले 6 साल से साइबर ठगी कर रहा है। गिरोह में इसका काम लोगों के व्यक्तिगत व फर्जी फर्म के नाम से बैंक खाते खुलवाने का है। आरोपी से पूछताछ में अब तक 26 फर्जी बैंक खाते चिन्हित किए हैं। साइबर ठगों की इस गैंग में 8 से 10 लोग शामिल हैं, जिसमें अधिकांश राजस्थान और कुछ गुजरात के हैं। पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी की रिमांड पूरी होने में 2 दिन का समय बाकी है, इस बीच कई और नई चीजें सामने आ सकती हैं।
2022 में सागर के व्यापारी से की थी ठगी
राजस्थान के भीलवाड़ा क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय आरोपी प्रदीप पुत्र रामचंद चौधरी ने 2022 में सागर के राजीव नगर वार्ड निवासी तेल व्यापारी वैभव गुप्ता के साथ साइबर ठगी की थी। आरोपियों ने फॉरेक्स ट्रेडिंग (एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा से बदलना) में ज्यादा मुनाफा दिलाने का बोल जाल में फंसाया और धीरे-धीरे गौरव ने ठगों के बताए बैंक खातों में 1.70 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। बीच में रुपयों की जरूरत पडऩे पर रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकल सके। इसके बाद गौरव ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने सोमवार को ही आरोपी प्रदीप चौधरी को दीपावली पर घर जाते समय भीलवाड़ा से दबोचा था।
विशाखापट्टनम में भी ठगी की है
पुलिस ने अभी प्रदीप चौधरी को पकड़ा है। अब तक पड़ताल में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ विशाखापट्टनम में 4 से 5 अपराध पंजीबद्ध हैं। पूछताछ में ठगी के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर
Updated on:
01 Nov 2024 05:01 pm
Published on:
01 Nov 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
