युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला, आंख फूटी, गर्दन व सीने में भी गहरे घाव
पुरानी रंजिश पर घर के बाहर हुआ था विवाद, 5 लोगों ने घेरकर हमला किया


मोतीनगर थाना क्षेत्र की बीड़ी कॉलोनी में गुरुवार रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर 5 हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक को घेरकर उस पर तलवार, चाकू, खुकरी आदि से वार किए, जिसमें उसकी आंख के ऊपर-नीचे 10 टांके आए हैं तो गर्दन व सीने में तलवार-चाकू लगने से चार से पांच इंच के गहरे घाव हुए हैं। विवाद देख आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बीड़ी कॉलोनी निवासी घायल 28 वर्षीय बादशाह पुत्र मुन्ना खान ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह कबाड़े का काम करता है। पड़ोसी रियाज खान के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है। गुरुवार 6 फरवरी की रात करीब 10.30 बजे रियाज खान, आमिर खान, शहजाद खान घर के बाहर खड़े होकर गालियां दे रहे थे, मैं बाहर निकला और उन्हें रोका, तो रियाज ने चाकू निकालकर हमला कर दिया, चाकू हाथ में लगा और खून बहने लगा। बादशाह ने बताया कि वह घर के अंदर भागा तो तीनों पीछे से घर के अंदर आ गए और आमिर ने तलवार मारी, जो सिर में लगी, शहजाद ने चाकू मारा जो आंख में लगा। इतने में अरमान सिद्धकी लोहे की रॉड और आरोपियों की बहन सीबी खान डंडा लेकर आई और मारपीट की। चिल्लाने पर पड़ोस में रहने वाला सोहिल मंसूरी बीच-बचाव के लिए आया तो शहजाद ने सोहिल पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल के छोटे भाई आमिर खान ने बताया कि आरोपियों से उनके परिवार की पुरानी रंजिश है। कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। कुछ आरोपियों से पहले भी विवाद हुआ, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आमिर ने बताया कि आरोपियों में एक मछरयाई निवासी अरमान सिद्धकी है, जिसकी राजनीतिक पकड़ है। जब भी कोई विवाद होता है तो वह नेताओं से फोन करा कर पुलिस पर दबाव बनवाता है।
अस्पताल से मिले मेमो के बाद मोतीनगर थाना पुलिस ने बीएमसी में भर्ती घायल बादशाह खान के बयान दर्ज किए और उसी के आधार पर रियाज पुत्र नवाब खान, आमिर पुत्र नवाब खान, शहजाद पुत्र नवाब खान, सीबी पुत्री नवाब खान सभी निवासी बीड़ी कॉलोनी व अरमान सिद्धकी निवासी मछरयाई के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ था, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर मामला बनाया है। गंभीर घायल बादशाह खान की शिकायत पर 5 लोगों पर जानलेवा हमला का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। –
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर
Hindi News / Sagar / युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला, आंख फूटी, गर्दन व सीने में भी गहरे घाव