
sagar
मोतीनगर थाना क्षेत्र के संत कबीर वार्ड में एक बदमाश ने बुजुर्ग महिला के घर में सेंधमारी कर दी। महिला दोपहर में घर के सामने तरफ बैठी थी, इसी दौरान वह पीछे के दरवाजे से घर के अंदर घुसा और नकदी व एलइडी चुराकर भाग गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया और उसकी तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार संत कबीर वार्ड निवासी 63 वर्षीय उमारानी पत्नी नन्हेलाल कोरी ने गुरुवार 20 मार्च को थाने में की शिकायत में बताया कि 19 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे वह अपने घर की देहलान में बैठीं थी। पीछे वाले कमरे का दरवाजा खुला था। कमरे से आवाज आने पर जब उन्होंने पीछे जाकर देखा तो मोहल्ले का राहुल कोरी कमरे में रखी एलसीडी लेकर भागते नजर आया। महिला ने जब कमरे में जाकर देखा तो एलइडी के पीछे रखे 10 हजार रुपए नकद व एक मोबाइल भी गायब था। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी 24 वर्षीय राहुल पुत्र कमलेश कोरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी राहुल के खिलाफ पहले से भी थाने में 2 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं।
Published on:
22 Mar 2025 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
