
Crime
कैंट थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा में सड़क किनारे खड़े युवक के साथ दो बदमाशों ने अकारण ही मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार कुड़ारी गांव निवासी 24 वर्षीय जसवंत पुत्र ब्रजलाल अहिरवार ने शिकायत में बताया कि रविवार की रात करीब 9.30 बजे कमलेश व छोटू को उनके घर छोड़ने मोटर साइकिल मोमिनपुरा गया था। कमलेश को घर छोड़कर मोमिनपुरा नाले के पास खड़ा था, तभी वहां रवि व उसका एक अन्य साथी बाइक से आया और पीछे से चांटा मार दिया। इसके बाद दोनों गालियां देने लगे और रवि ने लोहे का कड़ा सिर में मारा, तो खून बहने लगा। रवि ने धक्का देकर जमीन पर पटका और मारपीट करने लगा। जब कमलेश बीच-बचाव करने आया, तो दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
Published on:
01 Apr 2025 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
