22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान मंदिरों में उमड़ेगी भक्तों की भीड़, गढ़पहरा में भरेगा मेला

आषाढ़ माह के चौथे और आखिरी मंगलवार को शहर के सभी हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। सुबह से हनुमानजी का अभिषेक कर उन्हें प्रसादी अर्पित करने के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jul 08, 2025

sagar

sagar

आषाढ़ माह के चौथे और आखिरी मंगलवार को शहर के सभी हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। सुबह से हनुमानजी का अभिषेक कर उन्हें प्रसादी अर्पित करने के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। शहर के प्रसिद्घ गढ़पहरा मंदिर में सुबह 4 बजे से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। बजरंगबली का सुबह अभिषेक करने के बाद उनकी आरती होगी, जिसके बाद भक्तों द्वारा उन्हें भोग लगाया जाएगा। शहर के परेड मंदिर, दादा दरबार, पहलवान बब्बा मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित सभी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा होगी। मंदिरों में हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड का पाठ करने भक्त पहुंचेंगे। इस दौरान कई भक्त व्रत रखकर हनुमानजी को प्रसन्न करने का प्रयास करेंगे।
पांच नदियों के जल से होगा अभिषेक डूठाबली हनुमान को गंगा जमुना सरजू नर्मदा आदि के जल से एवं दूध दही शहद घी आदि से अभिषेक किया जाएगा। भगवान को सिंदूर अर्पण कर विभिन्न प्रकार के फल और फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। संतोष सोनी मारुति ने बताया कि रात्रि 8 बजे 1100 दीपों से महाआरती होगी। उसके बाद भगवान को विभिन्न प्रकार के फलों एवं दूध का महा भोग अर्पण किया जाएगा। वहीं राम मारुती धाम लहदरा नाका में भगवान केसरी, मां अंजनी देवी एवं 21 फुट के बड़े हनुमान की पूजा अर्चना की जाएगी।

बालाजी में होगा सुंदरकांड

प्राचीन बालाजी सरकार मंदिर में पहले मंगलवार को सुबह अभिषेक होगा। सुबह 7 बजे चोला सेवा व श्रृंगार होगा। सुबह 8.30 बजे विशेष आरती होगी। मंदिर समिति के प्रकाश चंद साहू ने बताया कि सुबह 10 बजे हवन होगा। दोपहर में संगीतमय सुंदरकांड होगा। रात्रि में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। हनुमान चालीसा, संकट मोचन एवं हनुमान जी के बीज मंत्रों से हवन किया जाएगा।