13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर दिन 18 लोगों को शिकार बना रहे कुत्ते 

कुत्तों की संख्या में एकाएक हुई वृद्धि ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इधर, डॉग वाइट के बढ़ते मामलों पर नगर निगम के अधिकारियों की संवेदनहीनता भारी है।

2 min read
Google source verification

image

Widush Mishra

Feb 06, 2016

daily 18 people suffer by dog bite, rabies, sagar

daily 18 people suffer by dog bite, rabies, sagar hindi news, madhya pradesh news in hindi

सागर.जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। जिला अस्पताल के आंकड़ों पर गौर करें तो कुत्ते हर दिन 18 लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी वजह से अस्पताल में भी एंटीरैबीज इंजेक्शन की खपत बढ़ गई है। कुत्तों की संख्या में एकाएक हुई वृद्धि ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इधर, डॉग वाइट के बढ़ते मामलों पर नगर निगम के अधिकारियों की संवेदनहीनता भारी है। सड़कों से आवारा कुत्तों को खदेडऩे या फिर उन्हें जंगली इलाकों में छोडऩे के लिए शहर में नगर निगम ने अब तक कोई अभियान नहीं चलाया है, जबकि हर दिन कुत्ते लोगों को शिकार बना रहे हैं।

मुआवजे की अनुशंसा
आवारा कुत्तों द्वारा काटने से मौत पर भोपाल के एक मामले में गत सप्ताह मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपए की क्षतिपूर्ति देने की अनुशंसा मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने की है। आयोग ने एेसी घटना के लिए नगरीय प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार माना है। एक अन्य कुत्ते की दहशत से भागे बच्चे की बस से कुचलकर मौत के मामले में भी आयोग ने दो लाख रुपए मुआवजे की अनुशंसा की है।

आयोग ने भोपाल के खजूरी इलाके के भैंसाखेड़ी नई बस्ती में 10 साल की मासूम बच्ची अनुष्का के मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एक माह के अंदर तीन लाख की अंतरिम क्षतिपूर्ति की राशि मृतक बच्ची के परिजनों को प्रदान कर आयोग को अवगत कराए।

अनुष्का को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह काट लिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। एक अन्य घटना में भोपाल में स्कूल बस का इंतजार कर रहे 9 वर्षीय अयान पर भी आवारा कुत्तों द्वारा हमला किया गया था। जिससे घबराकर वह भागा और बस के नीचे कुचल गया।

घरेलू उपचार
आम की गुठली को पानी के साथ घिसें और कुत्ते के काटने वाली जगह पर लगाएं। एेसा करने से विष नष्ट हो जाता है। पिसी हुई लाल मिर्च को तुरंत ही कुत्ते के काटने वाली जगह पर लेप लगाने से विष नहीं लगता है। प्याज का रस, अखरोट की गिरी को बराबर मात्रा में पीस कर उसमें नमक मिला लें और फिर इसे शहद में मिलाकर जहां कुत्ते ने काटा है वहां लेप करके पट्टी बांधें। शहद के साथ पीसी हुई प्याज को मिलाकर लगाने से विष का प्रभाव खत्म हो जाता है। प्याज का रस पीने से भी लाभ मिलता है।

हर रोज करीब औसतन 25-30 लोग डॉग बाइट के कारण आ रहे हैं। इनमें से दूर दराज के गांव से भी घायल आते हैं। डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि हमारे पास पर्याप्त इंजेक्शन उपलब्ध हैं।
डॉ. जितेंद्र सराफ, मेडिसिन

शहर में कितने आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, एेसे हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। हमने कोई सर्वे नहीं कराया है। आवारा कुत्तों की अनुमानित संख्या कितनी होगी यह कहना भी मुश्किल है।
आनंद मंगल गुरु, स्वास्थ्य अधिकारी, ननि