सागर.जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। जिला अस्पताल के आंकड़ों पर गौर करें तो कुत्ते हर दिन 18 लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी वजह से अस्पताल में भी एंटीरैबीज इंजेक्शन की खपत बढ़ गई है। कुत्तों की संख्या में एकाएक हुई वृद्धि ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इधर, डॉग वाइट के बढ़ते मामलों पर नगर निगम के अधिकारियों की संवेदनहीनता भारी है। सड़कों से आवारा कुत्तों को खदेडऩे या फिर उन्हें जंगली इलाकों में छोडऩे के लिए शहर में नगर निगम ने अब तक कोई अभियान नहीं चलाया है, जबकि हर दिन कुत्ते लोगों को शिकार बना रहे हैं।