
DD Complex
सागर. कटरा बाजार के विवादित डीडी कॉम्प्लेक्स के मामले को नगर निगम परिषद के एजेंडे से दूर रखा गया है। १५ नवंबर को आयोजित होने वाली परिषद को डीडी कॉम्प्लेक्स के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की निगम प्रशासन ने जरूरी नहीं समझा है। टीआइटी (नगर सुधार न्यास) के समय दुकानों के लिए पैसा जमा करने वाले लोगों और अब तक राशि वापस न लेने के कारण यह मामला विवादित हो गया है। अर्चना सिंघई के नाम से निगम प्रशासन को एक कानूनी नोटिस भी जारी हो चुका है, इसके बावजूद इस मामले को निगम परिषद से दूर रखा गया है।
25 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का मामला
डीडी कॉम्प्लेक्स में 148 दुकानें बनाई जा रहीं हैं। कटरा बाजार में जमीन की कीमत के हिसाब से एक दुकान की ऑफसेट वेल्यू लगभग २20 लाख रुपए तक आ सकती है। इस हिसाब से पूरे डीडी कॉम्प्लेक्स की प्रॉपर्टी का मामला 25 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच सकता है, शायद यही वजह है कि निगम के बड़े नेताआें व अफसरों ने इस मामले को परिषद के एजेंडा से बाहर कर दिया, ताकि परिषद में विवादित स्थिति से बचा जा सके।
महापौर परिषद की बैठक आज
15 नवंबर की निगम परिषद की बैठक के मद्देनजर महापौर परिषद की बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी। बैठक में एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा होने के साथ कुछ नए मामलों में भी निर्णय हो सकता है।
Published on:
13 Nov 2019 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
