
Deadly attack on the driver, serious injuries occurred
बीना. रिफाइनरी केंटीन में ड्राइवर का काम करने वाले एक युवक पर पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें युवक के लिए गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाप्रभारी अनूपसिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वीरेन्द्र दांगी, जो रिफाइनरी केंटीन में ड्राइवर है और ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहा था। उसी समय वीरसिंह अहिरवार, अल्लू तिवारी ने रास्ता रोककर गाली-गलौज कर मारपीट की। इस दौरान इनके अन्य साथी रोहन उर्फ डब्बू सेन, शैलू यादव, करन सोनकर ने रिफाइनरी गेट नंबर एक के सामने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वीरेन्द्र के पेट, जांघ में चोटें आई हंै। घटना के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और इसकी जानकारी पुलिस के लिए दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 341, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने आरोपी शैलू उर्फ शैलेन्द्र पिता विष्णु प्रसाद (23) निवासी सुभाष वार्ड, डब्बू पिता मनोज सेन (22) निवासी बिलगैंया वार्ड, करन पिता भूपत सोनकर (23) निवासी शिवाजी वार्ड व वीरसिंह पिता मूलचंद अहिरवार (26) निवासी ग्राम पार व अल्लू तिवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक भुजबल, टीकाराम, आरक्षक रणवीर गुर्जर, युधिष्ठिर रजक, संतोष भटनागर, विवेक शिवहरे, राहुल सिकरवार, रानू दांगी की अहम भूमिका रही।
Updated on:
27 May 2023 09:58 pm
Published on:
27 May 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
