सागर. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन शनिवार का जारी रही। आंदोलनरत कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने एक स्वर में शासकीय कर्मचारियों की भांति वेतनमान दिए जाने की मांग की। अध्यक्ष लीला शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 25 हजार और सहायिका को 22 हजार मानदेय दिया जाना चाहिए। इस मौके पर नीलम तिवारी, निधि चौरसिया, जमना रैकवार, उमा ठाकुर, नीतू कुर्मी, शांति ठाकुर, रूकमणी पटैल, सरोज मिश्रा, अनीता सींग परिहार, मरियम बानो, मीना पटैल, अकीला बानो, चांदनी लोधी, रूकमन यादव, मंजू शर्मा, संध्या तिवारी, रश्मि मिश्रा, विजेता श्रीवास्तव, राजश्री दुबे, निधि चौरसिया, वेनी रजक और गीता ठाकुर आदि मौजूद रहीं।