13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवा में उड़ेगा सागर,हवाई सफर शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन कवायद

ढाना में उतर सकेंगी टैक्सी

2 min read
Google source verification
हवाई सफर शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन कवायद

सागर. सागर से अन्य स्थानों के लिए हवाई सफर शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन कवायद में जुट गया है। ढाना स्थित हवाई पट्टी के विस्तार के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो इस प्रोजेक्ट के तहत एयर टैक्सी व एयर एंबुलेंस की लेंडिंग व टेक ऑफ हो सकेगा।
हवाई पट्टी के विस्तार के लिए सर्वे का प्लान शासन को भेजा जा रहा है, जिसमें 10 किमी तक लोक निर्माण विभाग के आधिपत्य की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। विस्तार के लिए ६० एकड़ जमीन की जरूरत है और वर्तमान में २७ एकड़ जमीन नागरिक उड्डयन विभाग के पास है। बड़े विमान उतारने के लिए ढाना स्थित हवाई पट्टी के विस्तार का प्लान तैयार किया गया है। प्रारंभिक तौर पर हवाई पट्टी के विस्तार को जमीन आवंटन के लिए वन विभाग व राजस्व के लिए पत्र लिखा है।
जमीन देने वालों को सड़क किनारे ही देंगे
जिला प्रशासन के अफसरों ने हवाई पट्टी के लिए ढाना के आसपास के भूमि मालिकों की जमीन ली जाएगी, इसके बदले में उन्हें आसपास के सड़क किनारे ही जमीन दी जाएगी। हवाई पट्टी के विस्तार में जिल जमीन मालिकों की भूमि आ रही है। उनकी सूची बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक एयरपोर्ट पर बड़े विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए हवाई पट्टी करीब 1800 से 2000 मीटर की होना जरूरी है।
ट्रेनीज की क्षमता बढ़ाने छात्रावास को दी अनुमति
प्रदेश के महानगरों से कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए शासन अपने स्तर पर कवायद कर रहा है। वर्तमान में प्रदेश में 9 सीटर विमान की सुविधा उपलब्ध है। सतना से भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में एयर टैक्सी 9 सीटर चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा पायलट तैयार करने चाइम्स एविएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेनीज की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशासन ने एविएशन कंपनी को अनुमति दी है। यहां पर इन ट्रेनीज के लिए छात्रावास तैयार होगा। निर्माण कार्य कंपनी करेगी, लेकिन वह संपत्ती प्रशासन की होगी।
बनाया है प्रोजेक्ट
हवाई पट्टी के विस्तार की योजना पूर्व से चल रही है। नागरिक उड्ययन व विमानन मंत्रालय से पत्राचार चल रहा है। ढाना पट्टी का विस्तार का प्रोजेक्ट बनाया गया है। चाइम्स एविएशन को छात्रावास बनाने अनुमति शर्तो के आधार पर दिया गया है।
आलोक कुमार सिंह
कलेक्टर सागर