जया एकादशी पर भगवान का नई पोशाक से श्रंृगार, भजन संध्या और दीपदान भी किया
रामबाग मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, पहलवान बब्बा मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, काकागंज राम दरबार, देव बांके राघवजी मंदिर, धनेश्वर मंदिर, देव द्वारिकाधीश मंदिर सहित अन्य कृष्ण मंदिरों में एकादशी व्रत कथा के साथ दीपदान कार्यक्रम हुआ।


माघ माह की जया एकादशी शनिवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में मनाई गई। भगवान का अभिषेक पूजन कर एकादशी का विशेष श्रृंगार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामबाग मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, पहलवान बब्बा मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, काकागंज राम दरबार, देव बांके राघवजी मंदिर, धनेश्वर मंदिर, देव द्वारिकाधीश मंदिर सहित अन्य कृष्ण मंदिरों में एकादशी व्रत कथा के साथ दीपदान कार्यक्रम हुआ। श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखकर शाम को पूजा अर्चना कर मंदिरों में तिल का दान किया। तिली बैंक कॉलोनी स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में एकादशी पर भगवान श्रीराम-जानकी का तीन नदियों के जल से जलाभिषेक किया गया। पुजारी शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि सुबह भगवान का अभिषेक स्नान कर नए वस्त्रों से एकादशी का विशेष श्रृंगार हुआ, वहीं बड़ा बाजार स्थित देव द्वारिकाधीश मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर समिति के शिवम सोनी ने बताया कि एकादशी पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ।
कोतवाली रोड स्थित देव लक्ष्मीनारायण मंदिर में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ हुआ। सुबह भगवान का एकादशी अभिषेक स्नान के बाद नई पोशाक से विशेष श्रृंगार किया गया। दोपहर 12 बजे राज भोग आरती में साबूदाने की खिचडी़ व फलों का भोग लगा। रात्रि शयन आरती के बाद प्रसादी वितरित की गई। वहीं रामबाग मंदिर में एकादशी पर महिलाओं ने एकादशी की कथा सुनकर सामूहिक दीपदान किया।
Hindi News / Sagar / जया एकादशी पर भगवान का नई पोशाक से श्रंृगार, भजन संध्या और दीपदान भी किया