28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज, हरिद्वार और चित्रकूट के जल का हुआ वितरण

राम सरोज समूह के नवनिर्मित प्रतिष्ठान आरएस जिओ बीपी पेट्रोल पंप के सामने रजाखेड़ी मकरोनिया में प्रयागराज, हरिद्वार और चित्रकूट सहित अन्य तीर्थ क्षेत्रों के पवित्र जल का वितरण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Mar 02, 2025

sagar

sagar

राम सरोज समूह के नवनिर्मित प्रतिष्ठान आरएस जिओ बीपी पेट्रोल पंप के सामने रजाखेड़ी मकरोनिया में प्रयागराज, हरिद्वार और चित्रकूट सहित अन्य तीर्थ क्षेत्रों के पवित्र जल का वितरण किया गया। विधि विधान से पूजन-अर्चना करके जल का वितरण किया गया। समाजसेवी संजीव केसरवानी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार पवित्र तीर्थ स्थानों से निकली पवित्र नदियां, जिन्हें देवता भी प्रणाम करते हैं। इनके जल को हम पूजन कार्यों में उपयोग करते हैं। शैलेश केसरवानी ने कहा कि प्रत्येक तीर्थ क्षेत्र से प्रवाहित नदियों का महत्व अलग-अलग है, जिनका शास्त्रों में वर्णन मिलता है। अखिलेश मोनी केसरवानी ने बताया कि हिंदू धर्म में, पवित्र स्नान आध्यात्मिक शुद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसमें भक्ति, पुण्य और पापों से मुक्ति से जुड़े पवित्र जल में शुद्धिकरण शामिल है। इस अवसर पर पूर्व विधायक पारुल साहू, डॉ. मदन केसरवानी, हर्ष लकी केसरवानी, डॉ. पारस केसरवानी, नितिन कोरपाल एवं पंडित वैद्यनाथ आदि उपस्थित रहे।