
ओपीडी में इलाज जांच कराते मरीज
बीना. गर्मी का सीजन शुरू होते ही सिविल अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। आम दिनों के मुकाबले अस्पताल की ओपीडी 300 तक पहुंचने लगी है। इनमें से करीब 10 प्रतिशत मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। उल्टी-दस्त की चपेट में आने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं।
सिविल अस्पताल से मिले आंकड़ों के अनुसार आम दिनों में अस्पताल की ओपीडी करीब 200 तक पहुंचती है। बीते करीब पांच दिन से तापमान बढऩे के साथ ही गर्म हवाएं चल रही हैं। इसका सीधा असर धूप में काम करने वाले लोगों पर पड़ रहा है। शरीर में पानी की कमी से वह उल्टी-दस्त से पीड़ित हो रहे हैं। इससे अस्पताल की ओपीड़ी बढ़ गई है। बीते पांच दिन की बात करें तो अस्पताल में रोज करीब 300 मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं, इनमें से करीब 10 प्रतिशत लोग उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत लेकर आ रहे हैं। शरीर में पानी की कमी के कारण इनमें से कुछ लोगों को भर्ती करना पड़ रहा है। उल्टी-दस्त से पीडि़त होने वालों में ज्यादा संख्या बच्चों की है। डाक्टर इलाज कराने के साथ-साथ अस्पताल आने वाले मरीजों को गर्मी के मौसम में खानपान संतुलित रखने और ताजा खाना खाने की सलाह दे रहे हैं।
गंदा पानी भी बड़ा कारण
गर्मी के मौसम में कई जलस्रोत सूख जाते हैं, खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र में लोग हैंडपंप या बोर की जगह पर कुआं का पानी पीने मजबूर हो जाते हैं। दूषित पानी पीने से पेट दर्द और उल्टी-दस्त से लोग बीमार हो जाते हैं। अस्पताल में उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आने वालों में अधिकांश मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं।
धूप से बचें, ठंडा पानी पिएं
उल्टी-दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याओं से बचने के लिए धूप में ज्यादा समय तक काम न करें। हमेशा ताजा खाना खाने के साथ-साथ पानी भरपूर मात्रा में पीना चाहिए। इसके अलावा बाजार का खाना खाने से बचना चाहिए और बिना डाक्टर की सलाह से कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए। यह सावधानी बरतने से उल्टी-दस्त जैसी समस्या से बचा जा सकता है।
डॉ. पंकज सिंह, बीना
फैक्ट फाइल
सोमवार - 452
मंगलवार - 293
बुधवार - 294
गुरुवार - 260
शुक्रवार - 250 (ओपीडी)
Published on:
06 Apr 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
