19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे डॉक्टर्स

चिकित्सा महासंघ ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा सागर. चिकित्सा महासंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रदेश व्यापी आह्वान पर अपने संस्था प्रमुख के नाम ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर्स ने पल्स जीबीएम (जनरल बॉडी मीटिंग) भी की और उच्च न्यायालय से आदेशित उच्च स्तरीय समिति का गठन, कैबिनेट से पारित डीएसीपी, एनपीए का सही क्रियान्वयन, सातवें […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Feb 19, 2025

चिकित्सा महासंघ ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

चिकित्सा महासंघ ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

सागर. चिकित्सा महासंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रदेश व्यापी आह्वान पर अपने संस्था प्रमुख के नाम ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर्स ने पल्स जीबीएम (जनरल बॉडी मीटिंग) भी की और उच्च न्यायालय से आदेशित उच्च स्तरीय समिति का गठन, कैबिनेट से पारित डीएसीपी, एनपीए का सही क्रियान्वयन, सातवें वेतनमान का वास्तविक लाभ 1 जनवरी 2016 से देने, उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित नेशनल टास्क फोर्स के सुरक्षा निर्देशों का क्रियान्वयन, चिकित्सा क्षेत्र में प्रशासनिक दखलंदाजी पर नाराजगी जाहिर की। मांगें नहीं माने जान पर 20 फरवरी से आंदोलन की चेतावनी दी। जिसमें 20-21 फरवरी को चिकित्सक काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। 22 फरवरी को भोजन अवकाश में दोपहर आधा घंटे तक अपने कार्य स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 24 फरवरी को चिकित्सक सामूहिक उपवास व चिन्हित अस्पतालों में जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के विरोध में अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली जलाई जाएगी। 25 फरवरी को प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। ज्ञापन के समय मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सागर अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन, सचिव डॉ. अखिलेश रत्नाकर मौजूद रहे।