18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौर जयंती पर शाम को नहीं होगा कार्यक्रम, इस तरह किया जाएगा नमन

विस चुनाव की आचार संहिता का असर

less than 1 minute read
Google source verification
Dr. Harisingh Gaur jayanti

Dr. Harisingh Gaur jayanti

डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि ने गौर जयंती को लेकर जारी किए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि प्रशासन द्वारा २६ नवम्बर को गौर जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। लेकिन इस बार शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। विधानसभा चुनाव के चलते विवि प्रशासन ने इसे स्थगित कर दिया है। हालांकि चुनाव के बाद यह आयोजन कराए जाने की बात कही जा रही है। विवि के संस्थापक, शिक्षाविद सर गौर की जयंती के उपलक्ष्य में प्रबंधन ने बुधवार को कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। इस दौरान इस बात का भी जिक्र किया गया। गौर जयंती पर शोभायात्रा को लेकर जारी किए गए मिनट टू मिनट से भी अवगत कराया। उधर कुलपति प्रो. आरपी तिवारी का कहना है कि गौर जयंती के दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निरस्त नहीं किया गया है। यह आयोजन चुनाव के बाद अवश्य किया जाएगा। प्रॉक्टर प्रो. आशीष वर्मा और डॉ. प्रदीप तिवारी ने कटरा स्थित गौर अध्ययन केंद्र में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 26 नवंबर को सुबह 7.45 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा। इस दौरान सबसे पहले सागर विश्वविद्यालय के कुलपति तीनबत्ती पहुंचकर यहां स्थित हनुमान मंदिर में पूजन करेंगे।
इसके बाद शहर के गणमान्य नागरिकों से भेंट और फिर डॉ. गौर की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया जाएगा। इसके बाद मप्र औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान कुलपति को गार्ड ऑफ आनर देंगे। इसके बाद कुलपति का उद्बोधन होगा और फिर आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रदीप तिवारी करेंगे। इसके बाद शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई विश्वविद्यालय के गौर स्मारक पर समाप्त होगी।