
सेमिनार का आयोजन
महिला उत्पीडऩ और वैचारिक स्वच्छता अभियान को लेकर सेमिनार
सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि के बॉटनी विभाग में महिला उत्पीडऩ और वैचारिक स्वच्छता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन हुआ। आंतरिक परिवाद समिति के सदस्य लॉ आफिसर बृजभूषण सिंह ने कार्य स्थल पर महिला उत्पीड़न अधिनियम 2013 के कानूनी पहलू को बताया। मुख्य वक्ता वैचारिक स्वच्छता अभियान की संस्थापक डॉ. वंदना गुप्ता ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य पर फोकस रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप कोई भी कार्य ऐसा न करें जिससे स्वयं को शर्मिंदा होना पड़े और अपनी नासमझी से ही आप स्वयं को अपने लक्ष्य से दूर कर लें। डॉ. हरिसिंह गौर हमेशा आपके आदर्श होना चाहिए। डॉ. वंदना गुप्ता ने कहा कि बोलचाल में कभी भी गालियों का प्रयोग न करें, इसकी शपथ भी दिलाई। सेमिनार में असिस्टेंट रजिस्ट्रार आरके पाल, बॉटनी विभाग से डॉ. पूनम डेहरिया, डॉ. प्रीति व्यास, ज्योति दीक्षित, अनामिका जैन आदि मौजूद रहीं।
Published on:
01 Oct 2024 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
