
dr. harisingh gour university sagar convocation security
सागर. शनिवार को होने वाले आयोजन में राष्ट्रपति की मौजूदगी के चलते सिविल लाइन और केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर शुक्रवार दोपहर से ही हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील हो गया। एसपी ऑफिस के सामने से पथरिया जाट के बीच कारकेट रिहर्सल के दौरान दिन में कई बार मार्ग बंद किया गया। इस दौरान लोगों को रहली-सुरखी की ओर जाने सिविल लाइन से मकरोनिया-सिरोंजा मार्ग का उपयोग करना पड़ा।
शनिवार को कारकेट और आयोजन संबंधी फाइनल रिहर्सल के बाद सुरक्षा बलों ने केंद्रीय विवि कैंपस में स्थित दीक्षांत समारोह स्थल और स्वर्ण जयंती हॉल अपनी सुरक्षा में ले लिया है। केंद्रीय विवि स्थित आयोजन स्थल पर एसपीजी के अलावा मप्र एसटीएफ के 100 कमांडो तैनात किए गए हैं।
विवि-सर्किट हाउस के बीच फाइनल रिहर्सल
शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने ढाना हवाई पट्टी से राष्ट्रपति को केंद्रीय विवि परिसर तक लाने के अलावा उन्हें सर्किट हाऊस ले जाने और वहां से कबीर महोत्सव के लिए स्वर्ण जयंती हॉल तक लाने की अंतिम रिहर्सल की। इस दौरान दिन में दो बार कारकेट केंद्रीय विवि परिसर और सर्किट हाऊस के बीच घूमता रहा। कारकेट में जैमर, एम्बुलेंस सहित 50 से अधिक वाहन शामिल हुए। इस दौरान दिन के तीन से चार बार सर्किट हाऊस से केंद्रीय विवि परिसर के बीच सड़क को बेरिकेडिंग कर आम वाहनों को रोका गया। लोगों को सिविल लाइन और तहसीली के बीच का चक्कर लगाना पड़ा।
पुलिस-प्रशासन ने की कार्यक्रमों की समीक्षा, आयोजन स्थलों का लिया जायजा
विश्वविद्यालय और स्वर्ण जयंती हॉल में शनिवार को होने वाले आयोजनों की तैयारियों की शुक्रवार शाम को पुलिस-प्रशासन ने समीक्षा की। इस दौरान इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों ने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने मंच, स्वागत व्यवस्था, वेटिंग रूम के रूप में तैयार वातानुकूलित पंडाल का मुआयना भी किया। अधिकारियों ने केंद्रीय विवि परिसर में भी कन्वोकेशन सेरेमनी के इंतजामों के संबंध में भी चर्चा की।
स्वर्ण जयंती हॉल में हुई कुर्सियों-लाइट की मरम्मत
राष्ट्रपति शनिवार शाम 3 से 4 बजे के बीच स्वर्ण जयंती हॉल में कबीर महोत्सव में शामिल होंगे। उनके आगमन से पहले मंच पर इंदौर के भजन गायक माणेकर कबीर साहेब के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। राष्ट्रपति के मंचासीन होने से पहले संगीत का कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। यहां मंच पर राष्ट्रपति और राज्यपाल के अलावा 9 अन्य अतिथि आसीन होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के एक ओर राज्यपाल और दूसरी ओर आयोजक नारायण कबीरपंथी मंचासीन होंगे।
फाइनल रिहर्सल के चंद मिनट पहले ही एक गाय आयोजन स्थल पहुंची
राष्ट्रपति के काफिले के सामने मवेशियों के कारण व्यवधान की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस और नगर निगम का अमला दो दिन से सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने में जुटा है। जहां गाय-भैंस नजर आते हैं निगमकर्मी उन्हें शहर के बाहर छोड़ आते हैं। अमला तहसीली, गोपालगंज क्षेत्र के पशुपालकों को मवेशी सड़क पर न छोडऩे की हिदायत भी दे रहा है। इसके बावजूद शुक्रवार को राष्ट्रपति के कारकेड की फाइनल रिहर्सल के चंद मिनट पहले ही एक गाय केंद्रीय विवि परिसर में आयोजन स्थल के पास पहुंच गई। गाय को सड़क पर देखते ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे वहां से खदेड़कर हटाया। जानकारी के अनुसार गाय विवि कैंपस में रहने वाले किसी परिवार की थी जो छूटकर सड़क पर आ गई थी।
बेरिकेड में फंसी बीमार महिला
शुक्रवार दोपहर करीब 2.40 बजे जब राष्ट्रपति के कारकेड की फाइनल रिहर्सल चल रही थीए उसके कुछ मिनट पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने रास्ते को बेरिकेड लगाकर आम वाहनों के लिए बंद कर दिया था। इस बीच कंट्रोल रूम के सामने वाहनों की कतार लग गई। तभी एक युवक दौड़ते हुए पुलिसकर्मी के पास पहुंचा और उसने कार में महिला के बीमार होने की जानकारी देकर बेरिकेड खोलने की गुहार लगाई। पुलिसकर्मी ने कारकेड गुजरने के कारण रास्ता देने से मना कर दिया तब लोगों ने दबाव बनाया, जिसके बाद परिवार कार में बिलख रही बीमार महिला को इलाज के लिए ले जा सके।
पार्किंग, हर श्रेणी के लिए अलग व्यवस्था
अतिथियों के वाहनों की पाॢकंग भी उनकी श्रेणी के अनुरूप की गई है। कन्वोकेशन सेरेमनी में आने वाले २०० लाल कार्डधारी अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए जूलॉजी-एप्लाइड जूलॉजी विभाग कैम्पस, जबकि विश्वविद्यालय स्टाफ के नीले कार्ड चस्पा वाहनों की पाॢकंग मैथ्स-बॉटनी विभाग कैंपस में रहेगी। जबकि २००० आमंत्रित लोग अपने वाहन फिजिक्स और केमेस्ट्री विभाग परिसर में पार्क कर पाएंगे।
Published on:
28 Apr 2018 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
