दो से तीन मीटर की गहराई पर रेलवे की लाइनें
बिजली कंपनी के अनुसार रेलवे पटरियों के आसपास से रेलवे की भी नेटवर्किंग से लेकर कई अन्य प्रकार की केबल बिछी हुई हैं। यह लाइनें जमीन से करीब दो से तीन मीटर की गहराई पर है। बिजली कंपनी को इन लाइनों को सुरक्षित रखते हुए ही खुद की लाइन बिछाने का काम करना है। यदि रेलवे की केबल क्षतिग्रस्त हुई तो उनका नेटवर्किंग से लेकर सिग्नल तक पूरा सिस्टम फेल होने का खतरा है।जगह बदल दी है
हमें जमीन के अंदर से गुजरी रेलवे की केबलिंग को सुरक्षित रखकर काम करना है। सप्लाई लाइन डालने के लिए पहले चिन्हित की गई जगह पर ड्रिलिंग करने में दिक्कत हो रही है। इसलिए जगह बदली है। उम्मीद है कि जल्दी काम पूरा हो जाएगा।– वीएस परते, कार्यपालन अभियंता, निर्माण विभाग