13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनजातीय ज्ञान के बिना भारतीय ज्ञान अधूरा है : कुलपति

डॉ. हरिसिंह गौर विवि एवं जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन विश्वविद्यालय के रंगनाथन भवन में किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Nov 17, 2024

sagar

sagar

डॉ. हरिसिंह गौर विवि एवं जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन विश्वविद्यालय के रंगनाथन भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने भारतीय समाज एवं संस्कृति में जनजातीय समाज की भूमिका को रेखांकित किया एवं जनजातीय समाज की विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते हुए प्रतिनिधित्व को भी सराहा। मुख्य वक्ता मानवशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत जायसवाल ने जनजातियों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से लेकर वर्तमान परिदृश्य को रेखांकित किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. एडी शर्मा ने जनजातीय समस्याओं के लिए ग्रामीण एवं शहरी विकास के अंतर्गत होने वाले भेदभाव को रेखांकित किया गया। आभार डॉ. वीरेन्द्र मटसेनिया ने माना। मंच संचालन शोधार्थी आर्ची जैन एवं काजल सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एसपी उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसपी गादेवार, वरिष्ठ प्रो. देवाशीष बोस, प्रो. उमेश पाटिल, प्रो. उत्सव आनंद, मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल एवं एनएसएस प्रभारी डॉ. संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।