
sagar
रानी अवंतीबाई लोधी राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय पहले ही वर्ष परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा के लिए समयसारणी जल्द जारी की जाएगी। अभी 10 जनवरी तक विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया गया है। परीक्षा सागर और दमोह के लगभग 18 केंद्रों पर होगी, जिसमें आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, दमोह पीजी कॉलेज, बीना पीजी कॉलेज, रहली, गढ़ाकोटा, देवरी और शासकीय कॉलेज पथरिया को शामिल किया गया है। इन सभी कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा होगी। परीक्षा में 10 हजार के करीब छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। विवि के कुलगुरु डॉ. विनोद मिश्रा ने बताया कि सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है। परीक्षा के लिए समयसारणी लगभग तय हो गई है। विभिन्न विभागीय प्रक्रिया के बाद पहले वर्ष ही परीक्षा होने जा रही है। संभावित 20 जनवरी से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सर्टिफिकेट कोर्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 27 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, जाे 10 जनवरी तक भरे जाएंगे।
Published on:
05 Jan 2025 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
