18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज में प्रवेश लेते समय सभी दस्तावेजों की लें जानकारी : डॉ. अंजना चतुर्वेदी

एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत पंडित रविशंकर हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर की छात्राओं से संपर्क किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jan 12, 2025

sagar

sagar

एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत पंडित रविशंकर हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर की छात्राओं से संपर्क किया गया। कॉलेज चलो अभियान प्रभारी डॉ. अंजना चतुर्वेदी ने बताया कि पंडित रविशंकर हायर सेकंडरी विद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की 12 वीं की छात्राओं से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में 123 कोर्स उपलब्ध हैं, जो आप स्नातक स्तर में ले सकते हैं। प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन के समय जो आवश्यक जानकारी चाहिए होती है, वह प्रदान की। डॉ अभिषेक समैया ने बीसीए एवं बीबीए सहित अन्य पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भूपेंद्र अहिरवार ने माइक्रो बायोलॉजी बायोटेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री माइक्रो बायोलॉजी के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी, डॉ. शुभा मिश्रा एवं डॉ. नाहिद परवीन आदि मौजूद रहे।