25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑडियो और वीडियो की पढ़ाई से विद्यार्थी कर सकेंगे असली और नकली आवाज की पहचान

स्कूलों में आईसीटी लैब का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर के माध्यम से खेल-खेल में शैक्षणिक गतिविधियों का अध्ययन कराया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Feb 01, 2025

पीएमश्री स्कूलों में नए सत्र विद्यार्थियों को कई तरह की सुविधा मिलने जा रही हैं। स्कूलों में आईसीटी लैब का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर के माध्यम से खेल-खेल में शैक्षणिक गतिविधियों का अध्ययन कराया जाएगा। प्रोजेक्टर से माध्यम से स्कूलों में ऑडियो और वीडियो के माध्यम से भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसमें खासियत यह होगी बच्चों को ऑडियो और वीडियो दिखाकर साइबर अपराध से भी जागरूकता कराई जाएगी। विद्यार्थी असली और नकली वीडियो की पहचान भी कर सकेंगे। यह सभी स्किल्ड लैब से संभव होगा।
जिले के स्कूलों को पहले चरण में 10-10 कंप्यूटर की सुविधा दी जा रही है। जिसमें कक्षा पहली के बच्चे भी कंप्यूटर ज्ञान से पारंगत हो सकेंगे। आईसीटी लैब सभी 21 पीएमश्री स्कूलों में बनाई जा रही हैं। वहीं अटल टिंकरिंग लैब और एडिशनल क्लास रूम के लिए भी चार स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में करीब 16-16 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा।
पीएमश्री स्कूल के बरारू के प्राचार्य संजय पांडे ने बताया कि नए सत्र में स्कूलों में आईसीटी लैब, स्किल्ड लैब और अटल टिंकरिंग लैब शुरू हो जाएंगी। लैब के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। कई स्कूलों में काम शुरू हो जाएंगे। लैब में आइटी से संबंधित कई सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी।
शासकीय पीएस बॉयज मालथौन, हॉयर सेकेंडरी स्कूल सागोनी, हॉयर सेकेंडरी स्कूल मसुरहाई, स्कूल घोघर, हॉयर सेकेंडरी स्कूल निवाह, स्कूल एचएस गौहर, स्कूल एमएस बनहट, हॉयर सेकेंडरी स्कूल खिमलासा, चीमा ढाना, हॉयर सेकेंडरी स्कूल ढाना, स्कूल बहरोल, हॉयर सेकेंडरी स्कूल बरारू, सिमरिया नायक, ललिता शास्त्री खुरई, माध्यमिक शाला जूना, बॉयज स्कूल देवरी, हाईस्कूल केवलारी।