18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के 421 केंद्रों पर होगी पांचवीं-आठवीं की परीक्षा, 82 हजार छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

परीक्षा की तैयारियों के लिए बुधवार को बैठक हुई। जिला पंचायत के सीईओ विवेक केवी ने परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Feb 20, 2025

sagar

sagar

कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगी। परीक्षा के लिए जिले में 421 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 82 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। कक्षा 5 वीं की परीक्षा में 38781 परीक्षार्थी और कक्षा 8 वीं की परीक्षा में 43300 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों के लिए बुधवार को बैठक हुई। जिला पंचायत के सीईओ विवेक केवी ने परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, डीपीसी गिरीश मिश्रा, अभय श्रीवास्तव, एके सिंह एवं बीआरसी अनिरुद्ध डीमा मौजूद थे। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि परीक्षा पूर्ण रूप से निर्विघ्न एवं पारदर्शितापूर्ण हो इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं एवं राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा को संपन्न कराएं। 20 मार्च के पूर्व रिजल्ट को घोषित किया जाए एवं नया सत्र 1 अप्रेल से शुरु करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा का मूल्यांकन निर्देशों के अनुसार ही किया जाए। गोपनीय सामग्री का वितरण निर्धारित समय सीमा में किया जाए। जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के अनुसार परीक्षा के निरीक्षण के लिए निरीक्षण दलों का गठन किया गया है।