13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलीला में किया राम विवाह व जानकी हरण का मंचन, शास्त्रीय नृत्य ने बांधा समा

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ ने गुरुवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Mar 07, 2025

sagar

sagar

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ ने गुरुवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विद्याओं में छात्राओं ने प्रस्तुति दी। रामलीला का जीवंत प्रस्तुतीकरण रोहित रजक के मार्गदर्शन में किया गया। रामचरित मानस में से राम विवाह ,जानकी हरण, रावन वध व राजतिलक का मंचन किया गया। दर्शक राम भक्ति में डूब कर भाव विभोर हो गए। महाभारत के कथा पर छात्रा पारूल, निकिता व दीप्ति ने मूक अभिनय प्रस्तुत किया। भावना मिश्रा ने उप शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया।

आयोजन छात्राओं को प्रेरणा देता है

इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर संगीता तिवारी ने कहा वार्षिक उत्सव में छात्राओं को अपनी योग्यता दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। वर्ष भर शैक्षणिक गतिविधियों में संलग्न रहने से यह आयोजन उनके दिमाग को तरोताजा कर देते है । विविध रंगों से सजा हुआ आयोजन छात्राओं को प्रेरणा देता है। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने कहा कि जिस क्षेत्र में विद्यार्थी जीवन में रूचि होती है, यदि उसी क्षेत्र में कैरियर बनाने को मिले तो रूचि पूर्ण कार्य करने से जीवन सरल सहज हो जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने कहा हमारी संस्था की छात्राओं के बहुमुखी विकास को संकल्पित है। विशिष्ट अतिथि मनीषा विनय मिश्रा ने कहा यह महाविद्यालय अपनी उत्कृष्टता के लिए पूरे संभाग में पहचाना जाता है। यह सांस्कृतिक आयोजन का मंच छात्रा जीवन का स्वर्ण अवसर है जो उन्हें भविष्य के लिए तैयार करता है। छात्रसंघ प्रभारी डॉ. निशा इंद्रगुरु ने कहा छात्र संघ ने कई उच्च श्रेणी के नेता भारत को प्रदान किए है। संचालन शुभांजलि रैकवार एवं सुप्रिया यादव ने किया। आभार डॉ. रश्मि दुबे ने माना।