12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यहां अफसरों को भी लग रहे बिजली के झटके, मेंटेनेंस के बाद भी दर्जनों फॉल्ट

कई जगह जल रही सर्विस के बल

2 min read
Google source verification
Electric shocks

Electric shocks

सागर. शहर में बिजली कंपनी लगभग 70 प्रतिशत प्री-मानसून मेंटेनेंस पूर्ण कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी हर रोज दर्जनों फॉल्ट हो रहे हैं। कई ट्रांसफार्मर में खराबी तो कहीं सप्लाई केबल जलने की शिकायतें आम हो चुकी हैं। यह स्थिति अकेले दिन की नहीं रात में भी यही हाल देखने को मिल रहा है। इससे शहर के आम उपभोक्ता तो परेशान हो ही रहे हैं, कंपनी का लाइन स्टाफ की भी परेशानियां बढ़ गई हैं। शहरवासी इसे बिजली कंपनी की कमजोर व्यवस्था बता रहे हैं तो कंपनी के अधिकारी गर्मी में बढ़े लोड को इसका कारण बता रहे हैं। शहर में बिजली के बढ़ते लोड को देखते हुए हालही में बिजली कंपनी ने शहर की सभी सबस्टेशन में तो पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई ही थी, साथ ही इस बार शहर में २५ से ज्यादा स्थानों के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गई है। इसके बाद स्थिति यह है कि कई क्षेत्रों में बोल्टेज की समस्या और लोड बढऩे के कारण लाइनों में फॉल्ट की समस्याएं आ रहीं हैं।
गर्म होकर जल रहीं सप्लाई केबल
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बिजली लाइनें सामान्य रूप से गर्म होती ही हैं, इसके बाद लोड बढऩे पर इनमें और ज्यादा हीट हो जाती है, यदि तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई तो केबल गर्म होने के कारण जलने की शिकायत सबसे ज्यादा आती हैं। इस बार भी इन्हीं कारणों से केबल जल रहीं हैं। अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के सीजन में सामान्य मौसम की अपेक्षा लोड अधिक होता है।
यह भी एक कारण
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि शहर में एेसे हजारों उपभोक्ता हैं जो घर में कूलर-पंखे की जानकारी देकर एसी का उपयोग कर रहे हैं। एेसे में अनुमान फेल हो जाता है। इस बार कंपनी लोड चैकिंग नहीं कर सकी है।

गर्मी के सीजन में लोड बढऩे के कारण फॉल्ट आना आम होता है। सप्लाई केबल गर्म होने के कारण आग पकड़ लेती है यह स्थिति तार वाली लाइन में भी देखने मिलती है, जब तार गर्म होने के कारण टूट जाते हैं, लेकिन हमारी टीम दिन-रात फील्ड पर मोर्चा संभाले हैं।
सीएस पटैल, मेंटेनेंस प्रभारी, शहर