सागर. नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आए दिन बिजली कटौती से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विधायक प्रदीप लारिया से की। विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारी कांग्रेस के लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र रच रहे हैं। अधिकारी कांग्रेस से मिलकर भाजपा को बदनाम करने में लगे हैं, जिसमें नरयावली विद्युत उपकेंद्र में पदस्थ एइ जारोलिया और कुछ जूनियर इंजीनियर हैं, जो भाजपा की छवि कैसे खराब हो उसको लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी ट्रांसफार्मर नहीं रख रहे हैं और उनके कहने के बाद भी नरयावली की बिजली व्यवस्था ठीक करने में बिजली अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसके विरोध में गुरुवार को कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से कार्यकर्ताओं सहित मुलाकात करेंगे। जरूवाखेड़ा, नरयावली, खाकरोन और नगना के लोगों ने बिजली व्यवस्था ठप होने से परेशान हैं और विधायक से शिकायत करने पहुंचे थे।