
English medium students found paper difficult
सागर. 13 साल बाद शनिवार को पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई। जिले में 395 केंद्रों पर परीक्षा हुई। कक्षा पांचवी में प्रथम भाषा हिन्दी/अंग्रेजी में 41534 में से 39281 परीक्षार्थीं मौजूद रहे। वहीं कक्षा 8वीं की विज्ञान की परीक्षा 40976 परीक्षार्थी में से 37830 मौजूद रहे। जिले में पहले दिन कुल 5399 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। ग्रामीण इलाकों में केंद्रों की दूरी अधिक होने की वजह से वाहनों की व्यवस्था की गई, लेकिन छोटे-छोटे बच्चे परेशान हो गए। निजी स्कूलों के शिक्षक भी बच्चों को केंद्रों तक लेने और छोडऩे के लिए पहुंचे।
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मोतीनगर को 10 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां कक्षा 8वीं की हिन्दी माध्यम की छात्रा पलक साहू, खुशी जैन ने पेपर का सरल बताया,लेकिन अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों का कहना था जब पेपर मिला तो समझ नहीं आ रहा था। स्कूलों में जो सिलेबस पढ़ाया गया प्रश्नपत्र उस सिलेबस नहीं आया, बल्कि आखिरी दो माह में जो बदले हुए सिलेबस से पढ़ाई की थी, उससे पेपर आया। पेपर मिलने के बाद कुछ प्रश्नों को समझने में देरी लगी। इससे रिजल्ट प्रभावित हो सकता है।
Published on:
25 Mar 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
