
Enthusiasm in both the student organizations the uncontested claim of
टीकमगढ़. निजी महाविद्यालयों में होने वाले छात्र संघ चुनावों को लेकर शनिवार का दिन नामांकन के लिए रखा गया था। जिसके चलते सरगर्मियां तेज रहीं और शाम होते-होते तक एनएसयूआई पदाधिकारियों द्वारा प्रेस कान्फें्रस का आयोजन कर चार कॉलेजों में निर्विरोध कक्षा प्रतिनिधियों को चुने जाने का दावा किया। उधर देर शाम तक एबीवीपी पदाधिकारी भी सामने आए और जिला संयोजक की ओर से कई महाविद्यालयों में अपनी जीत का दावा किया गया। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा शनिवार की शाम एक प्रेस वार्ता स्थानीय सर्किट हाउस में बुलाई गई। इसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. इसरार मोहम्मद, अरविन्द खटीक, नबाव खान, जावेदन खान, असलम खान, राजेन्द्र अहिरवार, मनु जैन, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन जैन मौजूद रहे।
बताया गया कि 7 कॉलेज में से 6 कॉलेजों में एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की। साथ ही 3 अन्य महाविद्यालयों में भी अपनी पैनल के उम्मीदवारों के निर्वाचन का दावा किया। एनएसयूआई द्वारा सरदार सिंह महाविद्यालय, गुरूकुल महाविद्यालय, रंगम महाविद्यालय, अंगीरा कॉलेज निवाड़ी में अपने प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन की बात करते हुए कुछ निर्वाचित पदाधिकारियों को भी मीडिया के सामने लाया गया। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने बीते दिनों शासकीय महाविद्यालयों में हुए चुनावों के दौरान प्रशासनिक दखलंदाजी एवं सत्ता पक्ष के हस्तक्षेप का आरोप लगाया। हालांकि 27 नवम्बर को निर्वाचन के उपरांत ही पूरे महाविद्यालयों की स्थिति स्पष्ट होगी।
एबीवीपी ने भी किया जीत का दावा
उधर देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव में जीत का दावा किया। परिषद के नगर मंत्री संकल्प जैन ने जिला संयोजक रोहित चौरसिया के हवाले से बताया कि विद्यार्थी परिषद ने जिले के तीनों निजी महाविद्यालयों में निर्विरोध जीत दर्ज की है। संत रामदास महाविद्यालय, द्वारका प्रसाद महाविद्यालय खरगापुर एवं निवाड़ी स्थित एक प्रायवेट महाविद्यालय पर परिषद ने अपनी जीत का दावा करते हुए जिले के अन्य बीएड कॉलेज में भी अधिकतर कक्षा प्रतिनिधि अपने चुने जाने की बात कही।
Published on:
26 Nov 2017 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
