
Expired date food items found at shops, destroyed
बीना. एसडीएम के निर्देश पर सोमवार को नपा के स्वास्थ्य अधिकारी नजीब काजी द्वारा टीम के साथ चार दुकानों पर जांच की गई। जांच के दौरान 23 किलो खाद्य सामग्री एक्सपायर डेट की मिलने पर उसे नष्ट कराया गया।
टीम द्वारा अशोक पान भंडार एवं किराना स्टोर इटावा से आलू भुजिया, सेव दो पैकेट, नमकीन, धनिया, मिर्च पाउडर, अस्था किराना भंडार इटावा से आंवला तेल, आमचूर पाउडर, पॉपकॉर्न, चिप्स, माया स्टोर इटावा से कुरकुरे, सेव, पॉपकॉर्न, नमकीन और बाकेबिहारी किराना दुकान इटावा से फलाहरी नमकीन, सेवइयां, चाउमीन, जलजीरा एक्सपायर डेट के मिले। एक्सपायर डेट का सामान जब्त कर उसे जलाकर नष्ट कराया गया। साथ ही दो दुकानों से पॉलीथिन जब्त कर 700 रुपए का जुर्माना लगाया गया। टीम में प्रभारी मनोज नामदेव, जीवन, कमलेश, राजेंद्र, मनीष आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी दुकानदार एक्सपायर सामान दुकान में रखे हुए मिल रहे हैं और यह सामान बेच भी दिया जाता है, जिससे लोग बीमार पड़ सकते हैंं।
Published on:
22 Feb 2021 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
