29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से खराब हुईं फसलों का सर्वे कराने की मांग कर रहे किसान

उधर, कृषि विभाग के अधिकारी कह रहे नहीं हुआ नुकसान, अभी तक नहीं बनाई गईं सर्वे टीम

less than 1 minute read
Google source verification
Farmers are demanding a survey of crops damaged by rain

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए

बीना. खरीफ फसल की बोवनी के बाद हुई लगातार बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है और किसान लगातार सर्वे की मांग भी कर रहे हैं। मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि क्षेत्र में लगातार बारिश से उड़द और सोयाबीन की फसलें खराब हुई हैं, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। इसका तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि प्रदान की जाए। वहीं, कुछ व्यापारियों ने महंगे दामों पर सोयाबीन का बीज बेचा है, जिसका अंकुरण नहीं होने पर किसानों को आर्थिक क्षति हुई है और इस मामले में कृषि विभाग ने सक्रियता नहीं दिखाई है, जबकि किसानों ने इसकी शिकायत भी की है। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों ने कृषि विभाग और व्यापारियों की मिलीभगत बताई है, जिसकी जांच की मांग की है। साथ ही बाजार में बिक रही नकली कीटनाशक दवाओं की टीम से जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के संभागीय अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, जितेन्द्र सिंह, हन्नू राजपूत, राघवेन्द्र सिंह आदि शामिल हैं।

नहीं हुआ है नुकसान
इधर, कृषि विभाग के अधिकारी बारिश से फसलों में कोई नुकसान नहीं मान रहे हैं, जबकि अभी सर्वे भी नहीं हुआ है और टीम भी गठित नहीं की जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत भी नहीं है। साथ ही जो बीज अंकुरित नहीं हुआ है, उसकी टीम द्वारा जांच कराई गई है।