डेढ़ लाख क्विंटल हो चुकी खरीदी, जिला आपूर्ति नियंत्रक ने किया निरीक्षण, शिकायतों का कराया समाधान
बीना. समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को स्लॉट बुक करने की अंतिम तारीख 30 अप्रेल थी और 5 मई तक वही किसान गेहूं बेच सकते हैं, जिन्होंने स्लॉट बुक कर लिया है। खरीदी की तारीख बढऩे को लेकर कोई अपडेट भी नहीं आया है।
ब्लॉक में 11 समिति केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी चल रही है और अभी तक करीब डेढ़ लाख क्विंटल खरीदी हो चुकी है। धनौरा, बिलाखना केन्द्र मनमर्जी करते हुए गेहूं की खरीदी नहीं कर रहे थे और सिर्फ चना, मसूर खरीद रहे थे। शिकायत मिलने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति बघेल ने बिहरना वेयरहाउस स्थित केन्द्रों का निरीक्षण किया और दोनों समिति प्रबंधकों को निर्देश देकर खरीदी चालू कराई। साथ ही किसानों से रुपए लेकर तौल कराने की भी शिकायतें मिल रही थीं, जिसकी जांच की गई। मौके पर मिलेे किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया और समिति प्रभारियों को नियमानुसार खरीदी करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक सगार जिले में 2 लाख 74 हजार मीट्रिक टन खरीदी हो चुकी है और अभी जारी है। जबकि पिछले वर्ष 1 लाख 95 हजार मीट्रिक टन कुल खरीदी हुई थी।
नहीं आया समितियों का कमीशन
खरीदी के बदले समिति प्रबंधकों को कमीशन मिलता है, जिससे वह हम्मालों की मजदूरी सहित अन्य खर्चों की पूर्ति करते हैं। कमीशन न आने पर किसानों से हम्मालों को 13 रुपए क्विंटल दिलाए जा रहे हैं और यह रुपए बाद में वापस करने की बात प्रबंधक कह रहे हैं।
1893 किसान बेच चुके हैं गेहूं
अभी तक केन्द्रों पर 1893 किसान उपज बेच चुके हैं और कुल 4326 पंजीयन हुए हैं। पंंजीयन के अनुसार आधे किसानों ने भी अभी उपज नहीं बेची है और स्लॉट बुकिंग न होने से यह वंचित रह जाएंगे।