
Father sons jointly killed young man
बीना. बम्होरी शेख गांव में रविवार की रात हुई पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर के नाती की हत्या के मामले में पुलिस ने १७ घंटें में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम पिता और उसके तीन बेटों ने दिया था। घटना के बाद आरोपी रातों-रातों भागकर सुमरेरी स्टेशन पहुंचे और वहां से सागर पहुंच गए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर अभिषेक ठाकुर ने बम्होरी शेख निवासी लीली उर्फ नीलेश आदिवासी से आईटीआई के कांच फोडऩे और खेत की मेड़ बखरने पर डांटा था। इसके बाद लीला के पिता ने इसकी शिकायत अभिषेक के परिजनों से की थी। जब इसकी सूचना अभिषेक को मिली तो वह पप्पू साहू, रतिराम रैकवार के साथ रविवार रात बम्होरी शेख पहुंच गए। जहां नत्थू आदिवासी उम्र ५८ वर्ष, उसके बेटे बच्चू आदिवासी, लीली आदिवासी, घंसू उर्फ घनश्याम आदिवासी आग जलाकर बैठे हुए थे। उसी समय इन लोगों के बीच कुछ बहस हुई और चारों ने जलाऊ लकड़ी (फार) उठाकर अभिषेक और उसके साथियों पर हमला कर दिया। अभिषेक के सिर पर दो बार किए, जिससे गंभीर चोटें आई थीं। पप्पू और रतिराम के साथ भी मारपीट की थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खेत और जंगल के रास्ते खुरई के पास वाली सुमरेरी स्टेशन पहुंचे और वहां से सुबह पैसेंजर ट्रेन से सागर चले गए थे। परिजनों से पूछताछ के बाद सिविल लाइन क्षेत्र से पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं सहित मामला दर्ज किया गया है। घायलों का इलाज सागर में चल रहा है।
पूरे घर में फैला था खून
पुलिस ने जब घटना स्थल जाकर देखा तो हर जगह खून ही खून पड़ा था। साथ ही जलाऊ लकड़ी भी खून में सनी हुई घर में पड़ी थी। लकड़ी के अलावा पुलिस को वहां कोई अन्य हथियार नहीं मिला है।
गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
घटना के बाद से धनौरा और बम्होरी शेख में घटना के बाद तनाव का माहौल है। तनाव का माहौल होने के कारण दोनों जगह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
शव पहुंचते ही दु:ख में डूबा पूरा गांव
सुबह १० बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन गांव लेकर पहुंचे। घटना के बाद से पत्नी सहित सभी परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा गांव दु:ख में डूबा हुआ है।
खेतों में रात भर की पुलिस ने सर्चिंग
घटना की सूचना पुलिस को करीब रात १० बजे मिली थी और सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अलग-अलग टीमें बनाई और खेतों में सर्चिंग शुरू कर दी। पूछताछ और सर्चिंग में मिले सुराग के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एएसपी विक्रम सिंह, एसडीएओपी रग्घु प्रसाद के निर्र्देशन और थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के नेतृत्व में खिमलासा थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप राजावत, एसआई नितिन शर्मा, एएसआई चंद्रेश बघेल, घनश्याम शर्मा, नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक पदम सिंह, आरक्षक उमाशंकर मिश्रा सहित टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूरे घर में फैला था खून
पुलिस ने जब घटना स्थल जाकर देखा तो हर जगह खून ही खून पड़ा था। साथ ही जलाऊ लकड़ी भी खून में सनी हुई घर में पड़ी थी। लकड़ी के अलावा पुलिस को वहां कोई अन्य हथियार नहीं मिला है।
गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
घटना के बाद से धनौरा और बम्होरी शेख में घटना के बाद तनाव का माहौल है। तनाव का माहौल होने के कारण दोनों जगह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
शव पहुंचते ही दु:ख में डूबा पूरा गांव
सुबह १० बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन गांव लेकर पहुंचे। घटना के बाद से पत्नी सहित सभी परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा गांव दु:ख में डूबा हुआ है।
Published on:
16 Jan 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
