20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना बिल के ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरा मिला खाद, विक्रेता की दुकान की सील

अधिकारी करेंगे जांच, फिर होगी आगे की कार्रवाई, शहर में नकली खाद बिकने की भी सूचना

less than 1 minute read
Google source verification
Manure found filled in tractor-trolley without bill, seller's shop sealed

दुकान की गई सील

बीना. नरसिंह मंदिर के पास से पुलिस ने गश्त के दौरान खाद की बोरियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली शुक्रवार की रात जब्त किया था और थाना परिसर में रखा गया है। शनिवार को कृषि विभाग ने पंचनामा कार्रवाई की और जब आगे की जांच की गई, तो मामला संदेहास्पद होने पर खाद विक्रेता सुनील ट्रेडर्स की दुकान सील कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली में ग्रोमोर प्लस खाद की 90 बोरियां रखी हुईं मिली थीं। इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी ने शिवा पिता घनश्याम कुर्मी निवासी बरोदिया बल्लभ राहतगढ़ के बयान लिए। चालक ने बताया कि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 15 एसी 0277 से 90 बोरी खाद सुनील ट्रेडर्स दुकान से लिया था, जो ग्राम बरोदिया बल्लभ ले जा रहे थे। इसके बिल हेमंत चढ़ार ग्राम सिरोंजीपुर, अंकित राजपूत बीना, पूजाबाई के नाम से काटे गए हैं। इसके बाद शाम को सुनील ट्रेडर्स पर तहसीलदार सुनील शर्मा के साथ कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जांच की गई। इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है।

की जा रही है जांच
मामला संदेहास्पद होने के कारण दुकान सील की गई है और अब जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धनपाल सिंह तोमर, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, बीना