
कैंट थाना क्षेत्र में एक युवक को खुद के घर के सामने फेंसिंग करना भारी पड़ गया। मोहल्ले के कुछ लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार ग्वालीपुरा कुड़ारी निवासी 30 वर्षीय विशाल पुत्र नारायण प्रसाद यादव ने शिकायत में बताया कि उसने अपने घर के सामने सुरक्षा के लिहाज से तार से फेंसिंग की हुई है। इसी बात पर से रात करीब 8.30 बजे भरत यादव, दीपक यादव, राजीव यादव व नरेश यादव आए और गाली-गलौज करने लगे। उनका कहना था कि इस फेंसिंग से उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। विशाल ने बताया कि वह कुछ समझ पाता कि उसके पहले ही भरत यादव मारपीट शुरू कर दी। भाई शुभम यादव व शिवराज यादव बीच-बचाव करने आए तो दीपक यादव धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
Published on:
30 Jun 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
