सागर

रात 1.15 बजे बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग

ट्रांसफार्मर से तीन-तीन फीट ऊंची आग की लपटें निकलने लगीं और क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई। यह नजारा देख लोगों की भीड़ लग गई।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025
sagar

गर्मी के कारण शहर में लगातार बिजली का लोड बढ़ता जा रहा है। इसका असर ट्रांसफार्मर पर पड़ रहा है। सोमवार की रात 1.15 बजे सिविल लाइन की इंदिरा कॉलोनी चौराहे के पास एक घर के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के बाद अचानक से आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर से तीन-तीन फीट ऊंची आग की लपटें निकलने लगीं और क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई। यह नजारा देख लोगों की भीड़ लग गई। तत्काल आग लगने की सूचना बिजली कंपनी व पुलिस को दी, जिसके बाद आई टीम ने सप्लाई बंद करके पानी की बौछार मारकर आग बुझाई। करीब आधे घंटे में आसपास की सप्लाई तो चालू कर दी गई, लेकिन आग लगने से एक केबल जल गई, जिसके कारण कुछ घरों की सप्लाई रात भर बंद रही। कंपनी ने सुबह नई केबल डालकर सप्लाई बहाल की।

Published on:
11 Jun 2025 05:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर