22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO जंगल से लेकर खेत तक में लगी आग, बिजली कंपनी भी आरोपों के घेरे में

जंगल से लेकर खेत तक झुलसे गर्मी से, बिजली कंपनी भी आरोपों के घेरे में

3 min read
Google source verification
Fire from the forest to the farm, Electricity company charges

Fire from the forest to the farm, Electricity company charges

देवरी कलां. नौरादेही अभयारण्य में नौरादेही रेंज की रमखिरिया बीट में सैकड़ों एकड़ का जंगल तीन दिन से जल रहा है। आग पर काबू पाने के लिए चार कर्मचारी जुटे हुए हैं। वन विभाग के अनुसार आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
आग करीब 50 हेक्टेयर में फैली है। सागौन, शीशम सहित विभिन्न प्रजातियों के हजारों पेड़ जलकर नष्ट हो गए। हरे वृक्ष झुलस गए, वहीं हजारों छोटे पेड़-पौधे खाक हो गए। लकडिय़ां भी जलकर नष्ट हो गईं। वन्य प्राणी खेतों की तरफ देखे जा रहे हैं।
बताया जाता है कि महुआ के लिए अभयारण्य के आसपास के गांव के लोग हर साल जंगलों में आग लगा देते हैं। ग्रामीण महुआ के लालच में महुआ के पेड़ के नीचे कचरा जलाते हैं।
जानकारी के अनुसार रमखिरिया के अलावा, झमारा एवं नौरादेही बीट में आग की खबर है। पिछले दिनों हरदुली, पिपरिया नंदे, अर्शी के जंगलों में आग लगने की घटनाएं देखी गईं।
सूचना मिलने पर बीट गार्ड हरगोविंद खरे, चौकीदार दिलीप पटेल, श्रमिक अनी एवं सुरेश कुर्मी ने हरे पेड़ों की डालियों के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया।नौरादेही रेंजर एमडी गवले का कहना है कि तीन दिन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है और कर्मचारियों को इस काम के लिए लगाया गया है। महुआ बीनने वाले जंगलों में आग लगा रहे हैं, जिससे परेशानी बढ़ गई है। जंगल में महुआ बीनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
८ एकड़ में लगी फसल खाक
देवरी कला.देवरी के सुना गांव में आग लगने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । जानकारी के अनुसार देवरी विकासखंड के ग्राम सुना के बासनी मौजा में बड़ी लाइन के तार टूट जाने से 8 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। सुना गांव के हेमंत दुबे ने बताया कि उसके पिता के नाम से 3 एकड़ जमीन बासनी मोजा में है जिसकी फसल जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि उसी से लगी गांव के सुरेश विश्वकर्मा की 3 एकड़ की गेहूं की फसल और प्रकाश रानी आदिवासी की लगभग 2 एकड़ खेती में गेहूं की फसल खड़ी थी जिसमें विद्युत तार टूट जाने से आग लग गई। जिसको ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका जब पूरी 8 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड काफी देर से पहुंची।
--

खेत में लगी आग से फसल खाक, कूदकर बचाई जान
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने पहुंचकर पाया आग पर काबू, ठाकुर चंद्रप्रताप सिंह की बहादुरी से टली बड़ी घटना
खुरई. बिजली विभाग की लापरवाही से लगातार दूसरे वर्ष ईशरवारा क्षेत्र में खड़ी फसल में आग लगने की घटना घटी है। पिछले वर्ष भी अग्नि हादसे की घटना से क्षेत्र के बड़े किसान अमित चौबे व विशाल चौबे का लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। रविवार दोपहर 1 बजे श्री सिंह के खेत में हार्वेस्टर चल रहा था। उसी समय शॉर्ट सर्किट के चलते खेत में आग लग गई। वह तो गनीमत थी कि आग उस 20 एकड़ के क्षेत्र में लगी जहां की फसल कट चुकी थी। सिंह स्वयं मौके पर मौजूद थे। उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों को सूचना दी। दर्जनों ट्रैक्टर कल्टीवेटर लगाकर आगजनी वाले खेत में पहुंच गए व आग पर काबू पा लिया। सिंह खेत की आग बुझाते समय चारों तरफ से आग से घिर गए। उन्होंने कूद कर स्वयं की रक्षा की, लेकिन वह बुरी तरह से झुलस गए।
विद्युत विभाग की लापरवाही से हनौता में भी अग्नि हादसे घटना हो चुकी है, इसमें भी फसल का नुकसान हुआ है।

मुझे अग्नि हादसे की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही मिली है। मैंने कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा है। अगर मेंटेनेंस का अभाव है विद्युत लाइन का मेंटेनेंस तुरंत कराया जाएगा।
पंकज शुक्ला, डीई विद्युत विभाग, खुरई

खेत में लगी आग, फसल खाक
कंदवा. समीपस्थ ग्राम सिंगरावन में एक खेत में आग लगने से गेहूं की फसल नष्ट हो गई। इस खेत में 11 केवी लाइन का तार टूट कर गिरने से करीब 5 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। करंट होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में आग बुझाने में सक्षम रहे तब ग्रामीणों ने बिजली विभाग को खबर दी तब बिजली विभाग ने लाइन बंद करवाई और आग पर काबू पाया गया। तब तक करीब 4 एकड़ खेत का गेहूं जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने बताया कि करीब 100 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गया है।