18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

filmi scene आंखों के सामने देख दहशत में आए लोग, फिल्म भूले, जान बचाकर भागे

लंकार टॉकीज में आग लगने मची भगदड़

2 min read
Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Dec 20, 2017

fire in alankar talkies sagar

fire in alankar talkies sagar

सागर. शहर के मुख्य मार्केट में स्थित अलंकार टॉकीज में मंगलवार देर रात शो में उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब अचानक परदे में आग भड़क उठी। फिल्म कहां चल रही थी, यह भूल लोग जान बचाकर भागने लगे। इससे हड़कंप मच गया, जिस समय आग लगी तब फिल्म मुजफ्फर नगर का शो चल रहा था और टॉकीज में 20-25 लोग मौजूद थे। आग की लपटों से सिनेमा हॉल से लोग दहशत में भागने लगे।

साउंड सिस्टम, फर्नीचर भी जला
सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग की लपटों को बुझाया। तीन दमकलों को मौके पर आग बुझाने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान कोतवाली टीआई एसपीएस बघेल सहित करीब 15 पुलिसकर्मियों सहित 50 लोग और सिनेमा हॉल के कर्मचारी भी करीब एक घंटे तक जुटे रहे। आग बुझाने के दौरान सिनेमा हॉल का पर्दा, साउंड सिस्टम और कुछ फर्नीचर जलकर राख हो गया।

देर से पहुंची दमकल
पंकज मुखारया ने बताया कि उन्हें किसी ने टॉकीज में आग लगने की सूचना दी थी। वे जब पहुंचे तब तक आग भड़क चुकी थी। उन्होंने महापौर को सूचना दी, लेकिन तब भी पौन घंटे बाद दमकल पहुंची। रात 12 बजे भी पुलिस और दमकल टॉकीज की आग को बुझाने में जुटी रही हैं।

...तो हो जाता उपहार सिनेमा कांड
जिस समय टॉकीज में आग लगी थी, तब वहां कम लोग मौजूद थे। यदि कोई बड़ी फिल्म लगी होती तो आग लगने के दौरान भगदड़ मचने से कई लोग चपेट में आ सकते थे। टॉकीज में जिस जगह पर्दा लगा है उसका पिछला हिस्सा खुला है। ऐसे में बिना सुरक्षा इंतजाम टॉकीज का संचालन लोगों की जान को जोखिम में डालकर किया जा रहा था और किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। यदि भीड़ होती तो अलंकार टॉकीज भी दिल्ली के उपहार सिनेमा कांड की तरह के लोगों की जान ले लेता।